Advertisement

बैक टू बैक हिट फिल्में, फिर भी खान तिकड़ी से पिछड़े अक्षय, 200cr में सिर्फ 1 फिल्म

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो बता दें कि वो लक्ष्मी बॉम्ब, सूर्यवंशी, पृश्वीराज, बच्चन पांडे में नजर आने वाले हैं. फिल्म गुड न्यूज पर्दे पर अभी लगी हुई है.

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

अक्षय कुमार बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी हैं. डेब्यू फिल्म सौगंध से गुड न्यूज तक अक्षय 100 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. अक्षय एक साल में तीन से चार फिल्में देते हैं. उनकी हर फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है. इस साल अक्षय ने केसरी, मिशन मंगल, हाउसफुल 4 जैसी बैक टू बैक हिट फिल्में दी है. लेकिन फिर अक्षय कुमार खान तिकड़ी से पिछड़ गए हैं.

Advertisement

दरअसल, अक्षय की फिल्में 100 करोड़ क्लब में तो आसानी से एंट्री कर लेती हैं. लेकिन फिल्मों की 200 करोड़ की राह मुश्किल हो जाती है. अभी तक अक्षय की सिर्फ एक ही फिल्म ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री की है. फिल्म का नाम है मिशन मंगल. वहीं सलमान, आमिर और शाहरुख के लिए ये आम बात है.   

आमिर थ्री इडियट, धूम 3, पीके और दंगल जैसी फिल्में दे चुके हैं जो 200 करोड़ और 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी हैं. वहीं सलमान खान की फिल्में जैसे टाइगर जिंदा है, बजरंगी भाईजान, सुलतान, किक, दबंग 2 जैसी फिल्में 200 और 400 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी हैं. शाहरुख की चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर 200 करोड़ क्लब में शामिल हैं.

ये हैं अक्षय की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म

Advertisement

अक्षय की मिशन मंगल (2019) ने 202.98 करोड़ कमाए. 2.0 (2018 ने 188 करोड़, हाउसफुल 4 (2019) ने 194.60 करोड़, केसरी (2019) ने 153 करोड़, टॉयलेट एक प्रेमकथा (2017) ने 134.2 करोड़, राउडी राठौर (2012) ने 134 करोड़, एयरलिफ्ट (2016) ने 128.1 करोड़, रुस्तम (2016) ने 127.49 करोड़, हाउसफुल 2 (2012) ने 106 करोड़ और जॉली एलएलबी 2 (2017) ने 117 करोड़ की कमाई की है.

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो बता दें कि वो लक्ष्मी बॉम्ब, सूर्यवंशी, पृश्वीराज, बच्चन पांडे में नजर आने वाले हैं. फिल्म गुड न्यूज पर्दे पर अभी लगी हुई है. फिल्म की अब तक की कमाई 78 करोड़ 40 लाख रुपये हो चुकी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement