Advertisement

छि‍पकली खाने की कोशि‍श करती दिखी अक्षय कुमार की हीरोइन, फैन्स डरे!

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म पैडमैन की लीड एक्ट्रेस ने शेयर की डरावनी तस्वीर, 'छिपकली' खाने की कोशि‍श करतीं दिखीं...

राधि‍का आप्टे राधि‍का आप्टे
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन में लीड किरदार में नजर आने वाली राधि‍का आप्टे ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर सबको चौंका दिया है. पोस्ट की गई इस तस्वीर में राधि‍का आप्टे के चेहरे पर छिपकली चिपकी हुई नजर आ रही है.

हाथ जोड़े दिखे भंसाली, तो ऐसे 2 मिनट में बदली पैडमैन की रिलीज डेट

शेयर की गई तस्वीर में पैडमैन की एक्ट्रेस इस अंदाज में नजर आ रही है जैसे वो इस छिपकली को खाना चाहती हों. तस्वीर में देखा जा सकता है कि राधिका अपने चेहरे पर चिपकी हुई छिपकली की ओर जीफ निकाले हुए है, मानों जैसे उसे खाना चाहती हों. राधि‍का की इस तस्वीर को देखकर एक बार तो घिनौनी फीलिंग आती है लेकिन अगर तस्वीर को गौर से देखा जाए तो राधि‍का के चहरे पर बैठी ये छिपकली नकली है.

Advertisement

राधिका आप्टे का यह न्यूड सीन हुआ लीक...

राधि‍का ने इस तस्वीर के कैप्शन इसे फिल्म के Behind the scene में से ली गई तस्वीर बताया है. एक्ट्रेस की इस तस्वीर पर कई फनी कमेंट्स पढ़े जा सकते हैं. एक यूजर ने तो इस तस्वीर को देखने के बाद एक्ट्रेस को ब्लॉक करने का फैसला कर लिया है. और एक फैन ने लिखा है- 'शायद आप पहली लड़की हो जो छि‍पकली देखने के बाद ऐसे रिएक्ट कर रही हो.'

'पैडमैन' से पहले बोल्ड हुईं राधिका आप्टे, नाइटी में दिखा ऐसा लुक

बात करें राधि‍का आप्टे और अक्षय कुमार की रिलीज होने जा रही फिल्म पैडमैन की तो अब ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने की बजाय 9 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म की टीम के इस कदम के लिए पद्मावत के निर्देशक संजय लीला भंसाली उनका आभार भी व्यक्त किया है. इससे पहले बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों का क्लैश तय था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement