Advertisement

7 साल बाद एक बार फिर साथ काम करेंगे एकता-अक्षय कुमार, पढ़ें डिटेल्स

एक ही साल में कई-कई फिल्में करने वाले अक्षय अगले दो सालों के लिए पूरी तरह से व्यस्त हैं और वे सूर्यवंशी, लक्ष्मी बॉम्ब, बच्चन पांडे, बेल बॉटम, पृथ्वीराज और हेराफेरी जैसी फिल्मों में काम करने जा रहे हैं. हालांकि अक्षय की इस लिस्ट में एकता कपूर की फिल्म का नाम भी जुड़ गया है.

अक्षय कुमार और एकता कपूर अक्षय कुमार और एकता कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बिजी सितारों में से एक हैं. वे स्टार्ट टू फिनिश शेड्यूल में अपनी फिल्मों को पूरा करना पसंद करते हैं. यही कारण है कि अक्षय एक साल में कई फिल्में कर लेते हैं वही उनके कुछ समकालीन एक्टर्स साल में एक या दो फिल्में करना ही पसंद करते हैं. अक्षय की पिछले साल 4 फिल्में रिलीज हुई थीं और चारों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था.

Advertisement

इससे पहले 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई 2' में साथ किया था दोनों ने काम

अक्षय अगले दो सालों के लिए पूरी तरह से व्यस्त हैं और वे सूर्यवंशी, लक्ष्मी बॉम्ब, बच्चन पांडे, बेल बॉटम, पृथ्वीराज और हेराफेरी जैसी फिल्मों में काम करने जा रहे हैं. हालांकि अक्षय की इस लिस्ट में एकता कपूर की फिल्म का नाम भी जुड़ गया है. मुंबई मिरर के साथ बातचीत में प्रोडक्शन से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि अक्षय कुमार और एकता कपूर इस फिल्म के साथ ही अपने रियूनियन की तैयारियां कर रहे हैं. दोनों ने सात साल पहले फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन बॉलीवुड में काम किया था. इस गैंग्स्टर ड्रामा फिल्म को मिलन लुथरिया ने डायरेक्ट किया था. 

रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय ने ये फिल्म 10 दिन पहले साइन की है. इस फिल्म के लिए लॉजिस्टिक्स की तैयारियां हो रही हैं और स्क्रिप्ट को फाइनल किया जा रहा है. इस फिल्म का बजट काफी बड़ा होगा और इस फिल्म को एक ऐसे डायरेक्टर बनाएंगे जिन्होंने अब तक अपनी पहली फिल्म का निर्देशन नहीं किया है.  अपनी दूसरी फिल्मों की तरह ही अक्षय इस फिल्म की शूटिंग को भी स्टार्ट टू फिनिश शेड्यूल में पूरा करेंगे.

Advertisement

प्रोडक्शन से जुड़े एक सोर्स के अनुसार,  अक्षय ने ये फिल्म 10 दिन पहले साइन की है. इस फिल्म के लिए लॉजिस्टिक्स की तैयारियां हो रही हैं और स्क्रिप्ट को फाइनल किया जा रहा है.अपनी दूसरी फिल्मों की तरह ही अक्षय इस फिल्म की शूटिंग को भी स्टार्ट टू फिनिश शेड्यूल में पूरा करेंगे. अक्षय और एकता ने कई जॉनर्स भी एक साथ डिस्कस किए थे और आखिरकार एक्शन-कॉमेडी पर दोनों की सहमति हुई थी. माना जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरु होगी और इसे 2021 के सेकेंड हाफ में रिलीज करने की तैयारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement