Advertisement

'बैटल ऑफ सारागढ़ी' को फिल्मी पर्दे पर दिखाएंगे अक्षय और करन जौहर

बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी जंग का ऐलान हो चुका है. जी हां, अक्षय कुमार और करन जौहर ने बैटल ऑफ सारागढ़ी पर आधारित फिल्म बनाने की घोषणा कर दी है. जानें क्या होगा फिल्म का टाइटल और यह कब रिलीज होगी...

अक्षय कुमार और करन जौहर अक्षय कुमार और करन जौहर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी जंग का ऐलान हो चुका है. जी हां, अक्षय कुमार और करन जौहर ने बैटल ऑफ सारागढ़ी पर आधारित फिल्म बनाने की घोषणा कर दी है. इसका टाइटल केसरी होगा और यह फिल्म 2019 में होली पर रिलीज होगी.

अक्षय और करण जौहर के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को अनुराग सिंह डायरेक्ट करेंगे. फिल्म में लीड रोल में अक्षय कुमार नजर आएंगे. सबसे पहले धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बात का ऐलान किया गया. इसके बाद अक्षय कुमार और करण जौहर ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म के बारे में फैंस को बताया.

Advertisement

बता दें, कुछ समय पहले करण जौहर, सलमान खान और अक्षय कुमार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसके बाद खबर आई थी कि ये तीनों साथ में फिल्म करने वाले हैं. जिसे सलमान खान और करण जौहर प्रोड्यूस करेंगे और अक्षय कुमार इसमें एक्टिंग करेंगे.

लेकिन किसी वजह के चलते सलमान खान इस प्रोजेक्ट से पीछे हो गए. वैसे खबरें यह भी है कि इस प्रोजेरक्ट पर अजय देवगन और करन जौहर के क्लैश के चलते उन्होंने हाथ खींचे. वह अजय के साथ दोस्ती खतरे में नहीं डालना चाहते थे. लेकिन करण जौहर और अक्षय कुमार ने अपना इरादा नहीं बदला और आज इस बिग बजट फिल्म का टाइटल और रिलीज डेट का ऐलान किया.

सैफ बोले- मैं अक्षय कुमार बनना चाहता हूं, बताई ये वजह

बैटल ऑफ सारागढ़ी पर अजय देवगन भी एक फिल्म की घोषणा कर चुके हैं. उनकी इस फिल्म का नाम सन ऑफ सरदार 2 होगा. हाल ही में इस प्रोजेक्ट पर बोलते हुए अजय ने कहा था कि मुझे यह फिल्म शुरू करने में समय लगेगा. इससे पहले अगर कोई और इस थीम पर फिल्म बनाने में इच्छुक है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है.

Advertisement

क्या है बैटल ऑफ सारागढ़ी

भारतीय सैन्‍य इतिहास में मील का पत्‍थर साबित हुई सारागढ़ी की जंग साल 1897 में 12 सितंबर को लड़ी गई थी. ये जंग 36th सिख रेजीमेंट के 21 सैनिक और 10 हजार अफगान कबाइलियों के बीच लड़ी गई थी. अफगानों को इस युद्ध में अपने 600 लोग गंवाने पड़े. सैनिकों की बहादुरी की याद में हर साल 12 सितंबर को सारागढ़ी दिन मनाया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement