Advertisement

क्या थियेटर में रिलीज नहीं होगी अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब?

लक्ष्मी बॉम्ब के मेकर्स डिजनी हॉटस्टार पर फिल्म रिलीज करने के संबंध में बातचीत कर रहे हैं. अक्षय, डायरेक्टर Raghava Lawrence और प्रोड्यूसर्स इस बारे में बात कर रहे हैं. फिल्म जून तक तैयार हो जाएगी.

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

लॉकडाउन के कारण एक महीने से भी ज्यादा समय से कोई भी फिल्म थियेटर में रिलीज नहीं हुई है. 3 मई तक पूरे देश में लॉकडाउन है, जिसके कारण सबकुछ बंद है. केवल जरूरत की चीजों को छोड़कर बाकि कुछ भी उपलब्ध नहीं है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री को इससे काफी नुकसान हो रहा है. हालांकि, OTT प्लेटफॉर्म पर कुछ नया कंटेंट देखने को जरूर मिल रहा है. कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं.

Advertisement

इसी बीच खबरें आ रही हैं कि अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को मेकर्स थिएटर में रिलीज न करके डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट करने का प्लान बना रहे हैं.

मिड डे ने सोर्स के हवाले से लिखा- 'लक्ष्मी बॉम्ब के मेकर्स डिजनी हॉटस्टार से इस संबंध में बातचीत कर रहे हैं. अक्षय, डायरेक्टर Raghava Lawrence और प्रोड्यूसर्स इस बारे में बात कर रहे हैं. फिल्म का पोस्ट प्रोडेक्शन का बहुत सारा काम अभी बाकी है, एडिटिंग, बैकग्राउंड म्यूजिक, मिक्सिंग और वीएफएक्स को मिलाकर. अब जब टीम घर से काम कर रही है तो इसमें थोड़ा ज्यादा समय लग रहा है. फिल्म के जून तक रेडी होनी संभावनाएं हैं.'

सिर्फ कृष्ण ही नहीं, इन फेमस किरदारों को भी निभा चुके हैं सर्वदमन बनर्जी

जब 18 के शशि कपूर करने जा रहे थे जेनिफर से शादी, घरवाले बोले- हे भगवान अपनी उम्र तो देखो

Advertisement

'फिलहाल 3 मई तक थियेटर बंद हैं और हो सकता है सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए आगे भी बंद रहें. इस सिनेरियो को देखते हुए टीम फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रही है. अक्षय चाहते हैं कि जिन्होंने भी इसमें इंवेस्ट किया है उन्हें नुकसान न हो और फिल्म वाइड ऑडियंस तक पहुंचे. डिजनी हॉटस्टार की वर्ल्डवाइड पहुंच है. उन्हें फिल्म को भारत के छोटे शहरों तक पहुंचाने की चिंता है.'

बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी मुख्य रोल में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement