
एक्टर अक्षय कुमार अपनी हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी हाउसफुल फिल्म का चौथा पार्ट लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म के जरिए वह दर्शकों को हंसी का डबल डोज देते नजर आएंगे. इस मल्टीस्टारर फिल्म में बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सेनन, कीर्ति खरबंदा और पूजा हेगड़े जैसे सितारे मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
फिल्म की स्टारकास्ट में राणा दग्गुबाती का भी नाम शामिल हो चुका है. फिल्म की कहानी को लेकर चर्चा है कि इसमें अक्षय कुमार और राणा दग्गुबाती के बीच कड़ा मुकाबला होगा.
मुंबई मिरर की रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में एक कव्वाली सीक्वेंस होगा. इस दौरान अक्षय और दग्गुबाती प्रतिस्पर्धा करते दिखेंगे. बताया जा रहा है कि यह फिल्म के प्लॉट का महत्वपूर्ण हिस्सा होगा और यही से फिल्म की कहानी आगे बढ़ेगी. इस सीक्वेंस में हीरो और विलेन के बीच मजेदार बातें होंगी जो ऑडियंस को काफी पसंद आएगी.
फिल्म के डायरेक्टर फरहाद सामजी हैं और इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. बात दें कि पहले इस फिल्म का डायेक्शन साजिद खान करने वाले थे, लेकिन MeToo मामले में फंसने के बाद उनसे डायरेक्शन की कमान छीनकर फरहाद सामजी को दे दिया.
फिल्म की कहानी को लेकर डायरेक्टर फरहाद ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ये एक पीरियड कॉमेडी है. इसमें ऐसा कुछ है जो कि पहली बार हो रहा है. सितारों के लुक, आउटफिट और फिल्म का स्तर एक अलग ही लेवल का होगा.
.