Advertisement

फैमिली संग वेकेशन के लिए लंदन जा रहे थे अक्षय कुमार, बारिश की वजह से लौटना पड़ा घर

भारी बारिश ने मुंबई में सैलाब ला दिया है. सड़कों पर पानी भरा है. आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. यातायात प्रभावित है. बारिश की वजह से कई बॉलीवुड सेलेब्स को भी अपने प्लान्स बदलने पड़ रहे हैं.

फैमिली संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए अक्षय कुमार फैमिली संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

भारी बारिश ने मुंबई में सैलाब ला दिया है. सड़कों पर पानी भरा है. आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. यातायात प्रभावित है. कई फ्लाइट्स कैंसल हो गई हैं और कइयों को डायवर्ट किया गया है. बारिश की वजह से ना केवल आम जनता बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स को भी अपने प्लान्स बदलने पड़ रहे हैं.

पिछली रात अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बेटी नितारा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे. अक्षय फैमिली संग वेकेशन के लिए लंदन जा रहे थे, लेकिन बारिश की वजह उन्हें अपने प्लान में बदलाव करना पड़ा. उनकी फ्लाइट ने उड़ान नहीं भरी और उन्हें वापस घर आना पड़ा.

Advertisement

ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी. ट्विंकल ने लिखा- बीती रात कप्तान के लिए एक विमान को चलाने की बजाय बेहतर था कि वो जहाज की कमान संभाल लें. प्लेन स्किडिंग और रनवे पर बाढ़ सी आ गई है और हम सभी घर वापस आ गए. #DisableAirplaneMode.

बता दें कि ना केवल अक्षय कुमार बल्कि और दूसरे सेलेब्स को भी बारिश की वजह से दिक्कत हो रही है. एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने सोशल मीडिया पर बताया कि वो एयरपोर्ट पर फंस गई हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "कल रात से कोई भी फ्लाइट नहीं है. मैं एयरपोर्ट पर फंसी हुई हूं." दरअसल, सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर लिख कर पूछा था, "क्या कोई मुझे बता सकता है कि एयरपोर्ट खुला है क्या? इस पर रकुल प्रीत ने उन्हें बताया कि कोई फ्लाइट नहीं है और वो खुद एयरपोर्ट फंसी हुई हैं." बता दें कि रकुल प्रीत अजय देवगन के साथ दे दे प्यार दे में नजर आई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement