Advertisement

अक्षय कुमार के बेटे आरव को मिली 'फर्स्ट डिग्री ब्लैक बेल्ट'

अक्षय कुमार के बेटे आरव को कुडो ओकिनावा और गुजो रयू कराटे डो में 'फर्स्ट डिग्री ब्लैक बेल्ट' मिला है. इस बात की खुशी अक्षय ने सोशल मीडिया पर जाहिर की है.

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
स्वाति गुप्ता/IANS
  • मुंबई,
  • 09 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव ने कुडो ओकिनावा और गुजो रयू कराटे डो में 'फर्स्ट डिग्री ब्लैक बेल्ट' हासिल की है. अक्षय ने कहा कि उन्हें अपनी जिंदगी का सबसे बेहतरीन पुरस्कार मिला है.

'एयरलिफ्ट' के एक्टर ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें उनके बेटे आरव नीली रंग की ड्रेस में काले रंग की बेल्ट पहने नजर आ रहे हैं.

Advertisement

इस फोटो के साथ अपने ट्वीट में अक्षय ने लिखा, 'आज का दिन बेटे का है. सच में, मैं अपनी खुशी को जाहिर नहीं कर सकता. मैंने अपनी जिंदगी का सबसे बेहतरीन पुरस्कार हासिल किया है.'

अक्षय ने आगे कहा, 'मेरे बेटे ने चार साल की उम्र में ही प्रैक्टिस शुरू कर दी थी और आज नौ साल की मेहनत के बाद उसे कुडो ओकिनावा और गुजो रयू कराटे डो में ब्लैक बेल्ट मिली है.'

बॉलीवुड के 48 साल के एक्टर ने लिखा, 'कुछ खुशी शब्दों में बयां नहीं की जा सकती और यह उनमें सबसे ऊपर है. मुझे काफी गर्व महसूस हो रहा है और इसे आपके साथ शेयर करना चाहता था.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement