
अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म को 2020 में क्रिसमस पर रिलीज करने की तैयारी है. मूवी को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं.
साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. पोस्टर में अक्षय कुमार का लुक बेहद शानदार और आकर्षक है. अक्षय कुमार पोस्टर में लुंगी पहने, माथे पर तिलक, गले में हैवी चैन और हाथ में Nunchaku बेल्ट लिए दिखे.
सोशल मीडिया पर लुक को पसंद किया जा रहा है. लोग खतरनाक, शानदार, आग है आग जैसे कमेंट कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों को अक्षय का ये लुक कुछ रास नहीं आया. लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- ये क्या है? होश में हो या नहीं. लक्ष्मी बॉम्ब और ये एक जैसा ही लग रहा है. ये बिल्कुल अच्छा नहीं है. एक यूजर ने लिखा- क्या बकवास है ये. एक ने लिखा- आमिर खान से क्लैश? लुंगी उठाकर भागना पड़ेगा. बता दें कि क्रिसमस 2020 में बच्चन पांडे का आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा से क्लैश होने वाला है.
बता दें कि अक्षय कुमार हर साल 3-4 फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. इस साल अक्षय कुमार के हाथ में अलग-अलग जोनर की कई फिल्में हैं. 2019 की शुरुआत में उनकी फिल्म केसरी रिलीज हुई. फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला.
अब मिशन मंगल 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इसके बाद दिवाली पर उनकी फिल्म हाउसफुल 4 रिलीज होगी. इसके बाद 27 दिसंबर को उनकी गुड न्यूज रिलीज होगी. इसके अलावा 2020 में भी उनकी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं.