Advertisement

2018: अक्षय पर लगे हैं 800 करोड़ रुपये, BO पर कितना हिट होगा खिलाड़ी!

अक्षय की पिछली कुछ फिल्में जबरदस्त रही हैं और इसे देखकर लगता है कि पैडमैन को भी दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने वाला है. इसी के साथ अक्षय की साल 2018 में आने वाली फिल्मों लगभग 800 करोड़ रुपये का दांव लगा है.

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

अक्षय कुमार की सोशल ड्रामा 'पैडमैन' 9 फरवरी को रिलीज हो गई है. फिल्म की रिलीज डेट भले ही आगे बढ़ा दी गई हो, लेकिन इससे लोगों की एक्साइटमेंट कम नहीं हुई है. आंकड़ों की मानें तो फिल्म अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन करीब 13-14 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. साथ ही पहले वीकेंड फिल्म 50 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है.

Advertisement

अक्षय की पिछली कुछ फिल्में जबरदस्त रही हैं और इसे देखकर लगता है कि पैडमैन को भी दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने वाला है. इसी के साथ अक्षय की साल 2018 में आने वाली फिल्मों लगभग 800 करोड़ रुपये का दांव लगा है.

मल्लिका दुआ ने पैडमैन चैलेंज पर कसा तंज, अक्षय पर किया कमेंट

पैडमैन की लागत लगभग 80 करोड़ रुपये है तो वहीं अबतक की सबसे बड़े बजट की फिल्म मानी जा रही रजनीकांत की फिल्म 2.0 में 400 करोड़ का बजट है. इसके अलावा अक्षय की फिल्म गोल्ड 70 करोड़ के बजट में बन रही है तो केसरी का बजट भी लगभग 55 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है.

अक्षय की हाउसफुल सीरीज की चौथी फिल्म भी इसी साल रिलीज हो रही है. इस फिल्म का पूरा बजट 100 करोड़ के आसपास है. अब बॉलीवुड के कंधों पर पूरे 800 करोड़ रुपये का बोझ है. पिछले कुछ सालों से खान तिगड़ी पर भारी पड़ रहे अक्षय बॉक्स ऑफिस हिट साबित होते हैं या नहीं ये तो पैडमैन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से पता चल ही जाएगा.

Advertisement

जानें, उनकी पिछली कुछ फिल्मों का कलेक्शन:

मेनका गांधी ने बताया- क्यों सही है सैनिटरी पैड पर GST लगना

टॉयलेट:एक प्रेम कथा: 132.07 करोड़

राउडी राठौर: 131.12 करोड़

रुस्‍तम: 124.45 करोड़

एयरलिफ्ट: 123.46 करोड़

हॉलिडे: 112 करोड़

हाउसफुल 2: 111 करोड़

जॉली एलएलबी 2: 107.17 करोड़

हाउसफुल 3: 108 करोड़

गब्‍बर इज बैक: 86.85 करोड़

बेबी: 81.83 करोड़

स्मृति ईरानी के लिए दिल्ली में 'पैडमैन' की स्पेशल स्क्रीनिंग

'पैडमैन' में अक्षय कुमार, राधिका आप्टे, सोनम कपूर और अमिताभ बच्चन हैं. फिल्म को आर बाल्की ने डायरेक्ट किया है और ट्विंकल खन्ना ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी पर आधारित हैं, जिन्होंने गांव की महिलाओं के लिए सस्ते दाम पर सैनिटरी नैपकिन बनाने की मशीन बनाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement