Advertisement

अक्षय ने लॉकडाउन को सलमान खान के शो से किया कंपेयर, बोले- भगवान बिग बॉस हैं

अक्षय ने आगे कहा- आपने वो खेल देखा है? बिग बॉस, सलमान खान का जो शो आता है? मेरे ख्याल से भगवान जो है वो बिग बॉस है और उसने बोला है कि सब अपने अपने घर पर रहेंगे.

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं और सभी को घर पर रहने की सलाह दे रहे हैं. उन्होंने पीएम मोदी रिलीफ फंड में 25 करोड़ डोनेट किए हैं. अब अक्षय कुमार ने लॉकडाउन की तुलना सलमान खान के शो बिग बॉस से की है.

वीडियो कॉल पर स्क्रिप्ट पढ़ रहे अक्षय कुमार

एक इंटरव्यू में अक्षयने कहा- 'ये बहुत जरूरी है कि हम सब घर पर रहें. थोड़ा टाइम बिता लेते हैं छोटे छोटे वीडियो बना लेते हैं.आपके फोन आने से पहले मैं एक वीडियो कॉल पर था एक डायरेक्टर और राइटर के साथ. हम वीडियो कॉल पर पूरी स्क्रिप्ट पढ़ रहे होते हैं. किसी को बुला कर नहीं. मैं भी किसी को बुलाता नहीं क्योंकि कोई आ नहीं सकता. आना ही नहीं चाहिए.पर्सनली मिलकर जो बात होती है वो वीडियो कॉल पर नहीं हो सकती, लेकिन टैक्नोलॉजी का फायदा उठाना चाहिए. '

Advertisement

Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का 'एक लाख का लहंगा' वायरल, देखें Video

लॉकडाउन में जाह्नवी को आई मां श्रीदेवी की याद, 'ड्रेसिंग रूम में आज भी आती है मां की खुशबू'

अक्षय ने आगे कहा- 'आपने वो खेल देखा है? बिग बॉस, सलमान खान का जो शो आता है? मेरे ख्याल से भगवान जो है वो बिग बॉस है और उसने बोला है कि सब अपने अपने घर पर रहेंगे. बिग बॉस चाहते हैं तो अपने घर पर रहना पड़ता है.'

'जो घर के अंदर रहेगा वो ही शो का विनर होगा. बीवी-बच्चों के साथ रहें, अपने हाइजीन का ध्यान रखें. अब तो बस ये ही कह सकता हूं कि चुपचाप घर पर बैठे रहे ज्यादा हिलो डुलो मत. सबसे जरूरी है सेहत का ध्यान रखना. ऐसे वक्त पर क्या होता है इंसान अपनी सेहत छोड़ देता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement