Advertisement

किसे अपनी फिल्म का हीरो बता रहे हैं अक्षय कुमार....

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार 'बेबी' की सीक्वल फिल्म 'नाम शबाना' में हीरो के रोल में नहीं बल्कि कैमियो करते नजर आने वाले हैं.

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

फिल्म 'बेबी' अक्षय कुमार के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती हैं. फिल्म में अक्षय कुमार की देशभक्ति देख फैन्स ने खिलाड़ी को अपना रियल हीरो बना लिया था.

अब इसी फिल्म के सीक्वल 'नाम शबाना' में अक्षय एक बार फिर नजर आने वाले हैं. बता दें कि अक्षय कुमार और तापसी पन्नू ने मलेशिया में 'नाम शबाना' की शूटिंग भी शुरू कर दी है. उम्मीद है कि यह फिल्म 2017 में रिलीज होगी.

Advertisement

लेकिन अक्षय के फैन्स के लिए बुरी खबर ये हैं कि वह इसमें भरपूर एक्शन के साथ लीड रोल में नहीं नजर आएंगे. जी हां, हाल ही में अक्षय ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने फिल्म के किरदारों का खुलासा किया है.

इस फोटो में साउथ के एक्टर पृथ्वीराज, तापसी पन्नू और अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि अक्षय ने पृथ्वीराज को मास्टरमाइंड, तापसी को फिल्म का हीरो, वहीं खुद को कैमियो कहा है. बता दें कि इस फिल्म में मनोज बाजपेयी भी नजर आने वाले हैं.

वैसे, 'बेबी' की कामयाबी को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि 'नाम शबाना' भी अक्की के चाहनेवालों को खूब पसंद आएगी, अब भले ही वह फिल्म में एक छोटे से रोल में नजर आएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement