Advertisement

Auto Expo 2016 में अक्षय कुमार का धमाल, फैन्स के लिए गाया 'टुंग टुंग'

बॉलीवुड एक्शन स्टार अक्षय कुमार मंगलवार को ग्रेटर नोएडा में आयोजित ऑटो एक्सपो 2016 में 'होंडा' की नई बाइक्स को लॉन्च करने पहुंचे. इस मौके पर अक्षय कुमार अपने फैन्स को अपने ही अंदाज में एंटरटेन करते नजर आए.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

अक्षय कुमार जितने एंटरटेनिंग ऑन स्क्रीन दिखते हैं उनकी मौजूदी ऑफ स्क्रीन भी उतनी ही मजेदार नजर आती है. कुछ ऐसा ही रविवार को ग्रेटर नोएडा में आयोजित ऑटो एक्सपो में देखने को मिला.

कुछ दिन पहले ही ऑटो एक्सपो में रणबीर कपूर और कटरीना कैफ जैसी कई बॉलीवुड हस्तियों के कार और बाइक लॉन्च करने के बाद रविवार को 'होंडा' के ब्रांड  एंबैसडर एक्टर अक्षय कुमार ने एंट्री की. इस मौके पर अक्षय कुमार ने 'होंडा' की इंडि‍या में लॉन्च हुई 'अफरीका ट्विन' बाइक और NAVI को लॉन्च किया. अक्षय ने ऑटो एक्सपो  में NAVI बाइक संग क्लिक की गई तस्वीर को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया.

Advertisement

इस खास मौके पर अक्षय कुमार अपने फैन्स के साथ मुखातिब भी हुए. खास बात यह रही कि अक्षय ने अपने फैन्स के लिए अपनी फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' का शानदार गाना 'टुंग टुंग' भी गाया. अक्षय को इस अंदाज में देख उनके हर फैन ने इस लम्हे को कैमरे में कैद करना चाहा. ट्विटर पर अक्षय कुमार के एक फैन क्लब ने ऑटो एक्सपो में अक्षय के गाने गाते हुए इस खास वीडियो को शेयर किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement