Advertisement

करोड़ों के मालिक अक्षय को और भी पैसे चाहिए? 100 पाउंड्स के लिए लिया ये चैलेंज

444 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अक्षय कुमार को फोर्ब्स की ग्लोबल लिस्ट में 35वां रैंक मिला था. लेकिन लगता है साल में करोड़ों कमाने वाले खिलाड़ी कुमार पैसा कमाने के किसी भी मौके को नहीं छोड़ना चाहते. तभी तो एक्टर ने 100 पाउंड तेजी से कमाने के चैलेंज को लिया.

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

पिछले दिनों अक्षय कुमार को फोर्ब्स ने दुनिया के हाईएस्ट पेड सेलेब्रिटीज की लिस्ट में शुमार किया था. अक्षय इकलौते भारतीय एक्टर थे जिन्हें फ़ोर्ब्स की लिस्ट में जगह मिली थी. 444 करोड़ की कमाई के साथ अक्षय फोर्ब्स की ग्लोबल लिस्ट में 35वें रैंक पर थे. लेकिन लगता है साल में करोड़ों कमाने वाले खिलाड़ी कुमार पैसा कमाने के किसी भी मौके को नहीं छोड़ना चाहते. तभी तो एक्टर ने 100 पाउंड तेजी से कमाने के चैलेंज को लिया.

Advertisement

दरअसल, अक्षय कुमार इन दिनों फैमिली के साथ वेकेशन पर हैं. ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे पोल पर लटकर अपनी एक फिटनेस चैलेंज को पूरा कर रहे हैं. निर्धारित समय तक हवा में यूं लटकने का चैलेंज जीतने वाले को इनाम में 100 पाउंड मिलेंगे. अक्षय का ये वाडियो शेयर करते हुए ट्विंकल खन्ना ने उनका मजाक उड़ाया है.

ट्विंकल ने इंस्टा पर पति का वीडियो शेयर कर फनी कैप्शन लिखा- ''जस्‍ट हैंगिंग इन देअर! फोर्ब्स लिस्ट में नाम आने पर भी खुश नहीं, उन्हें जल्दी से ये 100 पाउंड भी जीतने हैं.'' सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो पर फैंस के भी मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- पैसे का चक्कर बाबू भैया, पैसे का चक्कर. दूसरे ने लिखा- भाई दूसरों को भी स्कीम बता दो.

Advertisement

वहीं अक्षय कुमार की फिल्मों की बात करें तो 15 अगस्त को उनकी मूवी मिशन मंगल रिलीज होगी. इसके अलावा भी एक्टर की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. जिनमें हाउसफुल 4, गुड न्यूज, लक्ष्मी बॉम्ब और सूर्यवंशी शामिल हैं. मिशन मंगल के अलावा हाउसफुल 4 और गुड न्यूज भी इसी साल रिलीज होंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement