Advertisement

अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज इस शो से है प्रेरित? मिलती-जुलती है दोनों की स्टोरी

कोई इस फिल्म को हॉलीवुड तो कोई इसे टॉलीवुड फिल्म का रीमेक बता रहा है. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसे बिल्कुल ओरिजनल बता रहे हैं, लेकिन एक पॉपुलर शो है जिसकी कहानी फिल्म गुड न्यूज पर आधारित है.

गुड न्यूज गुड न्यूज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ की फिल्म गुड न्यूज का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर के कॉमेडी ड्रामा होने के चलते इसे खूब पसंद किया जा रहा है. ट्रेलर रिलीज होते इसकी स्टोरी पर भी कयास लगने शुरू हो गए हैं.

कोई इस फिल्म को हॉलीवुड तो कोई इसे टॉलीवुड फिल्म का रीमेक बता रहा है. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसे बिल्कुल ओरिजनल बता रहे हैं, लेकिन एक पॉपुलर शो है जिसकी कहानी फिल्म गुड न्यूज पर आधारित है.

Advertisement

इस शो का नाम है- जेन द वर्जिन. एक्ट्रेस गिना रोड्रिगेज स्टारर इस शो को पांच सीरीज में प्रसारित किया गया था. ये शो 2014-2019 के बीच आया था. शो रिलीज के साथ ही विवादों का भी सामना कर रहा था, लेकिन ने स्टोरी के चलते काफी वाहवाही भी लूटी थी.

शो की कहानी अमेरिका के फ्लोरिडा के शहर मियामी पर थी. इसमें जेन ग्लोरियाना एक धार्मिक लड़की होती है जो शादी तक खुद को वर्जिन रखने का प्रण लेती है, लेकिन चेकअप के दौरान डॉक्टर आर्टिफिशियली उसे गर्भधारण करवा देते हैं. इसी के इर्द-गिर्द शो की पूरी कहानी घूमती रहती है.

कैसे अक्षय हुए फिल्म गुड न्यूज के लिए राजी?

ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म निर्माता करण जौहर ने कई मुद्दों पर चर्चा की. करण ने बताया कि वह अक्षय के पास किसी और फिल्म के लिए गए थे, लेकिन उन्होंने इस फिल्म पर हामी भर दी थी. करण जौहर किसी दूसरी फिल्म की कहानी लेकर अक्षय कुमार के पास गए थे, लेकिन उन्होंने उस फिल्म को छोड़कर गुड न्यूज करने का फैसला किया. करण जौहर ने बताया 'मैं अक्षय कुमार के पास किसी और फिल्म को लेकर गया था. स्क्रिप्ट पढ़ने के दौरान, वह 2 घंटे तक आराम से बैठे और मुझे सुना. इसके बाद, उन्होंने मुझसे पूछा, और क्या बना रहे हो? मैंने कहा- और एक छोटी फिल्म बना रहा हूं.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement