Advertisement

दिल दहल जाएगा अक्षय कुमार का ये स्टंट देखकर, तस्वीर वायरल

सूर्यवंशी के सेट से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें अक्षय कुमार हेलीकॉप्टर पर हैरतअंगेज स्टंट करते देखा जा सकता है. तस्वीर में अक्षय कुमार हेलीकॉप्टर पर लटक कर स्टंट करते दिख रहे हैं. 

अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

अक्षय कुमार को यूं ही खतरों का खिलाड़ी नहीं कहा जाता है. अक्षय आज भी अपने फिल्मों में खुद स्टंट करना पसंद करते हैं. इन दिनों वे रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में सूर्यवंशी की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म के सेट से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें अक्षय हेलीकॉप्टर पर हैरतअंगेज स्टंट करते नजर आ रहे हैं.

तस्वीर में अक्षय कुमार हेलीकॉप्टर पर लटक कर स्टंट कर रहे हैं और वहीं, बगल में रोहित शेट्टी बाइक चलाते दिख रहे हैं. इस तस्वीर को अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते लिखा, ''कैजुअली लटक रहा हूं. सूर्यवंशी के सेट पर दूसरा दिन." इसके साथ ही अक्षय ने चेतावनी देते हुए लिखा, "इसे करने की कोशिश न करें. सभी स्टंट एक्सपर्ट की निगरानी में किए गए हैं.''

Advertisement

इससे पहले भी सूर्यवंशी के सेट से अक्षय की एक और तस्वीर सामने आई थी जिसमें वे बैंकॉक की सड़कों पर एक बाइक एक्शन सीक्वेंस करते नजर आए थे. इस तस्वीर को धर्मा प्रोडक्शन्स के ट्विटर पर शेयर किया गया था. अक्षय सड़क पर ट्रैफिक के बीच तेज रफ्तार से स्पोर्ट्स बाइक चलाते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि अक्षय कुमार पहली बार रोहित शेट्टी के साथ काम कर रहे हैं. उनके कई लुक्स सामने आ चुके हैं. रोहित शेट्टी की कॉप सीरीज की अब तक की सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई हैं. रोहित की हालिया रिलीज सिम्बा में रणवीर सिंह ने पुलिस का किरदार निभाया था. यह साउथ की टेम्पर की हिंदी रीमेक थी. फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement