रजनीकांत की फिल्म '2.0' में अक्षय कुमार की भयानक साइंटिस्ट अवतार में तस्वीरें लीक
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार, रजनीकांत स्टारर साइंस थ्रिलर फिल्म '2.0' से तमिल सिनेमा में अपनी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. इसमें वह एक साइंटिस्ट की भूमिका में नजर आएंगे.
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार, रजनीकांत स्टारर साइंस थ्रिलर फिल्म '2.0' से तमिल सिनेमा में अपनी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. इसमें वह एक
साइंटिस्ट की भूमिका में नजर आएंगे.
फिल्म में साइंटिस्ट बने अक्षय अपने इस किरदार में भयानक अवतार में नजर आ रहे हैं और उनकी इस लुक
में तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरो को अक्षय के एक फैन क्लब ने ट्विटर पर जारी किया है. इन तस्वीरों में अक्षय बेहद
डरावने नजर आ रहे हैं.
Advertisement
फिल्म से जुड़े ने बताया, 'अक्षय फिल्म में साइंटिस्ट रिचर्ड का रोल
अदा कर रहे हैं. अक्षय ने इस भूमिका के लिए अपने हुलिए को पूरी तरह बदल दिया है.' इस किरदार में अक्षय की तस्वीरें बुधवार को ऑनलाइन जारी हो
गई थीं. फिल्म के निर्माताओं के लिए यह बेहद आश्चर्यजनक था. तस्वीरें दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खींची गई थीं, जहां फिल्म के एक
अहतम सीन की शूटिंग चल रही है. सूत्रों के मुताबिक, 'दिल्ली में फिल्म की शूटिंग अगले दो हफ्ते में पूरी हो जाएगी. इसके बाद टीम शूटिंग के लिए
मोरोक्को जाएगी.' सूत्र ने बताया, 'रजनीकांत के 30 मार्च से शूटिंग शुरू करने की संभावना है.'
शंकर के निर्देशन में बन रही फिल्म में एमी जैक्सन भी
हैं.