Advertisement

हाउसफुल 4 ट्रेलर रिलीज: कॉमेडी, ड्रामा, कंफ्यूजन की फुल डोज लेकर आए अक्षय-रितेश-बॉबी

अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म हाउसफुल 4 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. साल 2010 में शुरू हुआ हाउसफुल फ्रैंचाइजी की ये चौथी फिल्म है. इस फिल्म में अक्षय कुमार संग रितेश देशमुख, बॉबी देओल, राणा दग्गुबती, कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े हैं.

हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म हाउसफुल 4 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. साल 2010 में शुरू हुआ हाउसफुल फ्रैंचाइजी की ये चौथी फिल्म है. इस फिल्म में अक्षय कुमार संग रितेश देशमुख, बॉबी देओल, राणा दग्गुबती, कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े हैं. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी स्पेशल अपीयरेंस करने जा रहे हैं. इस फिल्म को डायरेक्टर फरहाद समजी ने बनाया है.

Advertisement

फिल्म हर बार हाउसफुल फ्रैंचाइजी की फिल्मों में अलग कहानी दिखाई जाती है. इस बार फिल्म को पूर्वजन्म से जोड़ा गया है. चंकी पांडे भी इस कॉमेडी फिल्म में वापसी करने जा रहे हैं. सभी को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. आइए बताएं कैसा है फिल्म का ट्रेलर -

ट्रेलर की बात करें तो मस्ती, मजाक और कंफ्यूजन से भरा हुआ है. अक्षय कुमार लंदन में रहने वाले आदमी है, जो 600 साल पहले राजकुमार था. उसे अपने पिछले जन्म के बारे में सबकुछ याद आ जाता है और फिर वो अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस पुर्नजन्म की गुत्थी को सुलझाता और अपने प्यार को पाने की कोशिश करता है.

कैसा है ट्रेलर?

हाउसफुल 4 का ट्रेलर मजेदार है. इस ट्रेलर में ढेर सारे जोक हैं और आप अक्षय कुमार और रितेश देशमुख को बढ़िया कॉमेडी करते देख सकते हैं. इसके अलावा फिल्म में कृति खरबंदा, कृति सेनन और पूजा हेगड़े सिर्फ ग्लेमर का तड़का ही नहीं लगा रहीं बल्कि एक्शन करती भी दिख रही हैं. इसके अलावा जो ट्रेलर में सबसे खास है वो सपोर्टिंग एक्टर्स.

Advertisement

फिल्म में राणा दग्गुबती एक खूंखार पहवान के रोल में बढ़िया लग रहे हैं तो वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बाबा के रोल में नजर आएंगे. आप नवाज को इस फिल्म में बढ़िया कॉमेडी करते देखेंगे. ट्रेलर में उनकी पॉपुलर वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स का डायलॉग 'अपुन को लगता है अपुन इच भगवान है' सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. साथ ही चंकी पांडे, जॉनी लीवर और रणजीत भी कमाल लग रहे हैं.

हाउसफुल 4 के ट्रेलर को देखकर लगता है कि इस बार दिवाली सही में हैप्पी वाली होगी.

बता दें कि हाउसफुल 4, 25 अक्टूबर 2019 को रिलीज हो रही है. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. अक्षय कुमार की बात करें तो वे हाउसफुल 4 के अलावा फिल्म सूर्यवंशी, गुड न्यूज, बच्चन पांडे, लक्ष्मी बॉम्ब और पृथ्वीराज में काम कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement