Advertisement

फिर दिखेगी अक्षय कुमार की देशभक्ति, दिलाएंगे आजाद भारत को पहला 'गोल्ड'

यूं तो अक्षय कुमार देशभक्त‍ि वाले मूड की कई फिल्में कर चुके हैं. और अब वह जल्दी ही इसी थीम की एक और फिल्म को करने जा रहे हैं. हालांकि इस फिल्म में वह अपनी 'खिलाड़ी' वाली इमेज में भी दिखेंगे...

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
खुशदीप सहगल
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

किसी जमाने में बॉलिवुड में देशभक्ति की फिल्मों के लिए मनोज कुमार को जाना जाता था. यहां तक कि उनका नाम भी 'भारत कुमार' पड़ गया. लेकिन अब बॉलीवुड में देशभक्ति की फिल्मों के लिए अक्षय कुमार पहली पसंद बन गए हैं.

'बेबी', 'एयरलिफ्ट' और 'रुस्तम' की कड़ी में अक्षय कुमार की एक और फिल्म का नाम जुड़ने जा रहा है और वो है 'गोल्ड'. एक्सेल एंटरटेन्मेंट प्रोडक्शन के बैनर पर रीमा कागती ये फिल्म बनाने जा रही हैं.

Advertisement

बता दें कि इस फिल्म की पृष्ठभूमि 1948 की है तब आजादी के बाद भारत ने ओलंपिक में अपना पहला गोल्ड मेडल जीता था. लंदन ओलंपि‍क में भारतीय हॉकी टीम ने देश को ये स्वर्णिम उपलब्धि हासिल कराई थी.

पढ़ें: अक्षय कुमार हैं बॉक्स ऑफिस के असली खि‍लाड़ी...

'गोल्ड' को 15 अगस्त 2018 को रिलीज किए जाने की योजना है. अक्षय कुमार ने ट्वीट के जरिए इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी.

ये पहली बार है कि 49 वर्षीय अक्षय कुमार ने फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेन्मेंट प्रोडक्शन के साथ किसी फिल्म के लिए हाथ मिलाया है. वहीं रीमा कागती के निर्देशन में बनने वाली ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले वो 'तलाश' और 'हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड' का निर्देशन कर चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement