Advertisement

वीडियो: कुछ यूं चढ़ा 'केसरी' रंग, अक्षय कुमार ने खेली जवानों संग होली

सुपरस्टार अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी 21 मार्च को रिलीज होने जा रही है. दोनों ही स्टार्स इन दिनों अपनी इस अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में जी जान से जुटे हुए हैं. एक इवेंट में अक्षय कुमार ने जवानों संग जमकर खेली होली.

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

सुपरस्टार अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी 21 मार्च को रिलीज होने जा रही है. दोनों ही स्टार्स इन दिनों अपनी इस अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में जी जान से जुटे हुए हैं. वे पब्लिक इवेंट्स और टीवी शोज में बढ़ चढ़ कर पार्टिसिपेट कर रहे हैं. दोनों हाल ही में द कपिल शर्मा शो में नजर आए थे. अक्षय ने दिल्ली के कनॉट प्लेस में भी अपने फैन्स से मुलाकात की थी. इसके अलावा दोनों हाल ही में बीएसएफ के जवानों से भी मिलने पहुंचे, जहां दोनों ने जमकर मौज मस्ती की.

Advertisement

सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ दोनों ने रंगभरी होली मनाई. दोनों ने जवानों को शुभकामनाएं दीं और अक्षय कुमार ने उनके साथ डांस भी किया. अक्षय का जवानों के साथ डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में अक्षय जवानों के साथ अपनी फिल्म केसरी के गाने 'सानू केंदी' पर थिरक रहे हैं. फिल्म में अक्षय कुमार एक सिख जवान का किरदार निभा रहे हैं.

अक्षय ने जवानों के साथ मौज मस्ती के दौरान हैंडस्टैंड भी किया जिसे देख कर वहां खड़े सभी जवानों ने तालियां बजाईं. अक्षय की फिल्म सारागढ़ी के बैटल पर आधारित है. फिल्म की कहानी में दुनिया के सबसे मुश्किल बैटल्स में से एक को दिखाया गया है कि फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह सिख सेना के 10 जवानों से 10 हजार मुगल आक्रमणकारियों से मोर्चा लिया था.

Advertisement

अक्षय ने एक लेडी ऑफिसर के साथ फाइटिंग डेमो भी किया जिसका वीडियो उन्होंने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो में वह इस लेडी ऑफिसर के साथ मॉक फाइट करते हैं जिसके बाद वह जवान को गले लगाते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, "बीएसएफ के जवानों से साथ मिलकर हमेशा अच्छा लगता है. उनकी ट्रेनिंग, पैशन और जोश हमेशा चरम पर रहता है. हमेशा एक सीखने वाला अनुभव रहता है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement