Advertisement

अक्षय कुमार की हिरासत की अफवाहें झूठी, सिर्फ वीजा संबंधी जांच के लिए एयरपोर्ट पर किया इंतजार

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को लंदन के 'हीथ्रो' एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए जाने की खबरें गलत निकली हैं. बता दें कि ऐसी खबरें थी कि वैलिड वीजा नहीं होने की वजह से उन्हें करीब डेढ़ घंटे तक हिरासत में रखा गया.

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 08 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

शूटिंग के लिए लंदन गए बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को 'हीथ्रो' एयरपोर्ट पर कुछ देर इंतजार करना पड़ा क्योंकि एयरपोर्ट अथॉरिटी उनके कनाडाई पासपोर्ट के जुड़ी जानकारी जुटा रहे थे.

48 साल के एक्टर अपनी आने वाली फिल्म 'रूस्तम' की शूटिंग के लिए मुंबई से लंदन पहुंचे थे, लेकिन एयरपोर्ट पर उन्हें करीब डेढ़ घंटे इंतजार करना पड़ा. दरअसल अधिकारी ब्रिटेन में एंट्री के लिए कनाडाई नागरिकों के जरूरी एंट्री की जांच कर रहे थे.

Advertisement

इस बात पर सफाई देते हुए अब अक्षय के एक  करीबी सूत्र ने कहा, 'ऐसा दावा किया जा रहा है कि अक्षय कुमार को रोका गया था, जो बिल्कुल गलत है. उन्हें बस कुछ देरी हुई थी, जिसके लिए डिपार्टमेंट ने माफी भी मांगी.'

दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि वैलिड वीजा नहीं होने की वजह से उन्‍हें करीब डेढ़ घंटे तक हिरासत में रखा गया. जबकि ऐसा नहीं था बल्कि अक्षय को केवल कुछ देर ही जनरल वेटिंग रूम में रुकना पड़ा.

बता दें कि नियमों के अनुसार कनाडा के नागरिक को टूरिस्ट के तौर पर और बिजनेस के सिलसिले में वीजा के बिना 90 दिन तक ब्रिटेन में रहने की इजाजत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement