Advertisement

मल्टीस्टारर फिल्म पर अक्षय कुमार बोले, लोगों को दूसरे एक्टर्स के साथ काम करना नहीं पसंद

अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्हें फिल्म में एक से ज्यादा एक्टर होने से फर्क नहीं पड़ता है. इस बात का खुलासा खुद अक्षय कुमार ने किया है.

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक समय ऐसा था जब फिल्ममेकर्स ज्यादा से ज्यादा मल्टी स्टारर फिल्में बनाना चाहते थे. लेकिन गुजरते समय के साथ सिल्वर स्क्रीन पर सिंगल हीरो की फिल्मों को क्रेज बढ़ने लगा. इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में कम ही ऐसे एक्टर्स हैं, जो दूसरे स्टार्स के साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करना चाहते हैं. लेकिन अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्हें फिल्म में एक से ज्यादा एक्टर होने से फर्क नहीं पड़ता है. इस बात का खुलासा खुद अक्षय कुमार ने किया है.

Advertisement

एक नए इंटरव्यू में अक्षय ने बताया, 'मैं ऐसी फिल्म में काम करना चाहता हूं, जिसकी स्टोरी अच्छी होती है. अगर फिल्म अच्छी है तो मुझे उसमें छोटा किरदार निभाने से भी कोई आपत्ति नहीं है. इतनी ही नहीं अगर फिल्म में किसी दूसरे एक्टर का मुझसे बड़ा रोल होगा तब भी मुझे कोई शिकायत नहीं होगी. बस स्क्रिप्ट बेहतरीन होनी चाहिए.'

अक्षय कुमार ने बिना किसी का नाम लिए ये भी बताया कि कई स्टार्स ऐसे भी हैं, जिन्हें मल्टी स्टारर फिल्म में काम करना पसंद नहीं है, क्योंकि उन्हें ऐसी फिल्में करने में शर्म महसूस होती है.

अक्षय ने कहा, 'मैं किसी का नाम नहीं लूंगा. लेकिन ये एक ऐसे एक्टर हैं जो फिल्म में दो हीरो के सब्जेक्ट पर बेस्ड फिल्म में काम कर रहे हैं. उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर को बहुत शानदार तरीके से बोला कि पहले पोस्टर में मेरा एक अकेले फोटो आएगा. इसके बाद अगले हफ्ते दोनों का साथ में आएगा.'

Advertisement

'अकेले क्यों? क्योंकि वो ये दिखाना चाहते हैं कि फिल्म में वही एक लीड हीरो हैं, जबकि फिल्म दो हीरो पर बेस्ड है. लेकिन सोलो पोस्टर के बारे में सुनकर मैं काफी शॉक्ड हुआ था'

बता दें कि अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म मिशन मंगल जल्द ही रिलीज होने वाली हैं. फिल्म में अक्षय के अलावा विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नु, कृति कुल्हारी, निथ्या मेनेन और शर्मन जोशी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement