Advertisement

ट्विंकल बोलीं-पैडमैन के बाद हर लड़की पैरेंट्स से सैनेटरी पैड मांग सकेगी

अक्षय कुमार अपनी फिल्म पैडमैन को लेकर चर्चा में हैं. वे इसके प्रमोशन में बिजी हैं. उनकी पत्नी और फिल्म की प्रोड्यूसर ट्विंकल खन्ना भी फिल्म को प्रमोट कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि ये फिल्म किस तरह सोशल इश्यू पर आधारित है और इसका क्या असर होने वाला है.

ट्विंकल खन्ना ट्विंकल खन्ना
महेन्द्र गुप्ता
  • मुंबई,
  • 16 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

अक्षय कुमार अपनी फिल्म पैडमैन को लेकर चर्चा में हैं. वे इसके प्रमोशन में बिजी हैं. उनकी पत्नी और फिल्म की प्रोड्यूसर ट्विंकल खन्ना भी फिल्म को प्रमोट कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि ये फिल्म किस तरह सोशल इश्यू पर आधारित है और इसका क्या असर होने वाला है.

ट्विंकल खन्ना ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा 'हम अपनी फिल्म पैडमैन से इतनी उम्मीद जरूर करते हैं कि इसे देखने के बाद घरों में इस पर बातचीत होनी शुरू हो जाएगी. यह अखबार में लिपटी अंधेरे में छिपी चीज पर रोशनी डालेगी, ताकि एक युवा लड़की पैरेंट्स से कह सके कि उसे गोरेपन की क्रीम के बजाय सैनिटरी पैड चाहिए.

Advertisement

'पैडमैन' का नया पोस्टर रिलीज, 'सुपरहीरो' के रोल में अक्षय

बता दें कि फिल्म की कहानी ट्विंकल की किताब ‘द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ की एक शॉर्ट स्टोरी पर बेस्ड है. पहले ही किताब की एक लाख प्रतियां बिक चुकी हैं. ट्विंकल ने कहा, 'अरुणाचलम मुरुगनाथम पर काल्पनिक कहानी लिखने के बाद मैंने ये फिल्म बनाने का फैसला लिया. मुझे लगा कि यह एक अहम कहानी है, जिसे भारतभर के घरों में दिखाए जाने की जरूरत है. सिनेमा सिर्फ एक ऐसा माध्यम है, जिसकी बड़े पैमाने पर पहुंच है.'

फिल्म में अक्षय सैनेटरी नैपकिन बनाने की मशीन बनाते हैं, जिससे सस्ते दाम पर गांव की महिलाओं को सैनेटरी नैपकिन मुहैया कराई जा सके. हालांकि अक्षय के इस काम से उनकी पत्नी को शर्मिंदगी महसूस होती है. साथ ही गांववाले भी उनका मजाक उड़ाते हैं. दरअसल अक्षय देखते हैं कि पीरियड्स में महिलाएं कपड़ा यूज करती हैं, जिससे उन्हें बीमारियां होती हैं. इसलिए वो उनके लिए सैनेटरी नैपकिन बनाना शुरू करते हैं.

Advertisement

सोनम कपूर नहीं, 'पैडमैन' के नए पोस्टर में दिखीं अक्षय की रील वाइफ

ट्रेलर में अक्षय सैनेटरी नैपकिन बनाकर लड़कियों को दे रहे हैं, जिससे वो शर्मा जाती हैं. अक्षय सैनेटरी नैपकिन खुद भी ट्राई कर रहे हैं. असल जिंदगी में भी अरुणाचलम की पत्नी उन्हें छोड़कर चली गई थीं क्योंकि उन्हें इस बात से शर्म आती थी कि उनके पति सैनेटरी नैपकिन बनाते हैं. फिल्म में भी ऐसा ही कुछ दिखाया गया है. राधिका आप्टे, जो फिल्म में अक्षय की पत्नी बनी हैं, उन्हें भी अक्षय के काम से शर्मिंदगी महसूस होती है और वो कहती हैं कि हम औरतों के लिए बीमारी से मरना शर्म के साथ जीने से बेहतर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement