Advertisement

मिशन मंगल प्रोमो: अक्षय कुमार ने कहा- मंगलसूत्र गले में और 'मंगल' पर नजर है गड़ी

अक्षय कुमार नई फिल्म मिशन मंगल को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म का ट्रेलर जारी किया जा चुका है जिसे लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया प्रोमो शेयर किया है जिसके बैकग्राउंड में वह एक कविता पढ़ते नजर आ रहे हैं.

मिशन मंगल फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मिशन मंगल फिल्म की पूरी स्टारकास्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST

एक्टर अक्षय कुमार नई फिल्म मिशन मंगल को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म का ट्रेलर जारी किया जा चुका है जिसे लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया प्रोमो शेयर किया है जिसके बैकग्राउंड में वह एक इमोशनल कविता कहते नजर आ रहे हैं. वहीं, प्रोमो में फिल्म की बाकी स्टारकास्ट जैसे विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी और नित्या मेनन दिख रही हैं.

Advertisement

प्रोमो में अक्षय की वॉइस सुनाई दे रही है, ''ये कंगन शोर मचाएगा. एक सपना रात जगाएगा. जितना ऊंचा हो आसमां ये सिंदूर दूर तक जाएगा. मंगलसूत्र गले में है और मंगल पर नजर है गड़ी. भारत की बेटी का उड़ान कल सारा जग दोहराएगा, ये सिंदूर दूर तक जाएगा. है आखों में है ब्रह्मांड बसा, काजल से है इतिहास रचा, ये नया-नया सा स्वाभिमान एक नई सुबह ले आएगा, ये सिंदूर दूर तक आएगा. अनिगनत सितारों से तेरा आंचल हरदम आबाद रहेगा. इस कांच की चूडि़यों का लोहा सदियों तक सबको याद रहेगा. ये तीन रंग का ध्वज अपना तेरे दम पर लहराएगा. ये सिंदूर दूर तक जाएगा.''

हाल ही में फिल्म का पहला गाना 'दिल में मार्स' जारी किया गया था. वीडियो सॉन्ग में इसरो में वैज्ञानिकों की जिंदगी की झलक देखने को मिली थी. इसके साथ ही यह बताने की कोशिश की गई है कि उन्‍होंने कैसे मार्स मिशन 'मंगलयान' के सपने को पूरा किया. इस गाने को अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पेज पर साझा करते लिखा, ''टीमवर्क से ड्रीम वर्क होता है. अपने सपनों के लिए टीम का वर्क देखिए.''

Advertisement

इस गाने को फिल्म के डायरेक्टर जगन शक्ति ने एंथम सॉन्ग बताया था. उन्होंने कहा कि यह कहानी को बांधने का काम करता है. हर साइंटिस्ट मिशन मंगल पर काम कर रहा है. इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को लेकर सभी का अपना एक आइडिया है लेकिन इस काम करने के दौरान सभी को परेशानी होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement