Advertisement

अक्षय कुमार अपनी बेटी के लिए कर रहे हैं ये फिल्म, वजह खास

अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल देश के स्वर्ण‍िम इतिहास को दिखाती नजर आएगी. मिशन मंगल, क्यों अक्षय कुमार के द‍िल के बेहद करीब है, इस बारे में एक्टर ने गुरुवार को एक पोस्ट में जानकारी दी.

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

अक्षय कुमार जल्द फिल्म सूर्यवंशी और म‍िशन मंगल में नजर आने वाले हैं. अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी जहां एक्शन से लबरेज है, वहीं मिशन मंगल देश के स्वर्ण‍िम इतिहास को दिखाती नजर आएगी. मिशन मंगल, क्यों अक्षय कुमार के द‍िल के बेहद करीब है, इस बारे में एक्टर ने गुरुवार को एक पोस्ट में जानकारी दी. 

अक्षय ने ल‍िखा, "मिशन मंगल फिल्म, मैं उम्मीद करता हूं, उतनी ही प्रेरित करे, जितनी की वो मनोरंजन करें. यह फिल्म मैंने ख़ास करके अपनी बेटी और उसकी उम्र के बच्चों के लिए की है. ताकि उन्हें भारत के महान मंगल अभियान की सच्ची घटना के बारे में पता चले."

Advertisement

फिल्म की कास्ट की बात करें तो अक्षय कुमार के साथ फिल्म में शरमन जोशी, कृति कुल्हारी, तापसी पन्नू, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा और नित्या मेनन नजर आएंगे. फिल्म की र‍िलीज डेट 15 अगस्त रखी गई है.

फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति करेंगे. साथ ही फिल्म का निर्माण आर बाल्कि करेंगे. फिल्म में एक भारत के मंगल मिशन की कहानी को दिखाया जाएगा. इसका निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियोज के बैनर तले होगा.

अक्षय कुमार इन द‍िनों फिल्म सूर्यवंशी में ब‍िजी हैं. फिल्म में उनका एक्शन अवतार देखने को मिलेगा. फिल्म की तैयारी से जुड़े कई पोस्टर अक्षय कुमार सोशल मीड‍िया पर शेयर कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement