Advertisement

इन दो फिल्मों के लिए अक्षय कुमार ने घटाया अपना वजन, नहीं बदली डाइट

अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. इसके अलावा उनकी दूसरी फिल्म बच्चन पांडे का लुक भी सामने आ गया है. 50 पार अक्षय कुमार ने बताया कि उन्होंने सूर्यवंशी और बच्चन पांडे फिल्म के लिए अपना वजन घटाया है.

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

एक्टर अक्षय कुमार को बॉलीवुड का सबसे फिट एक्टर माना जाता है. वह खुद को फिट करने के लिए खूब वर्कआउट करते हैं और अपनी डाइट का खास ध्यान रखते हैं. इन दिनों वह अपनी नई फिल्म मिशन मंगल के प्रमोशन में बिजी हैं. इसमें वह एक साइंटिस्ट का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. इसके अलावा उनकी दूसरी फिल्म बच्चन पांडे का लुक भी सामने आ गया है. 50 पार अक्षय कुमार ने बताया कि उन्होंने सूर्यवंशी और बच्चन पांडे फिल्म के लिए अपना वजन घटाया है.

Advertisement

एक इवेंट के दौरान अक्षय कुमार ने कहा, ''मैंने सूर्यवंशी और बच्चन पांडे फिल्म के लिए अपना वजन कम किया है. मैंने करीब पांच से छह किलो वजन घटाया है. मैंने नैचुरल तरीके से वजन कम किया है.'' इस दौरान अक्षय से किसी खास डाइट को फॉलो करने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा, "मैं डाइट नहीं करता. मैं बस एक्सरसाइज करना बढ़ा देता हूं. मैं हर कुछ स्वाभाविक ढंग से करता हूं. अगर आपको लगता है कि मैं कम खाने लगा हूं तो आप गलत हैं.''

बता दें कि फिल्म मिशन मंगल, अंतरिक्ष में मौजूद भारत के मंगल ग्रह ऑर्बिटर मिशन की कामयाबी को बताती है. फिल्म का निर्देशन जगन शक्त‍ि ने किया है. इसमें अक्षय के अलावा विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हारी जैसे सितारों ने काम किया है.

Advertisement

इसके अलावा अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी की बात करें तो इसका निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं. इस कॉप ड्रामा फिल्म में अक्षय खतरनाक स्टंट्स और एक्शन करते नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट से अक्षय की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो चुके हैं जिसमें वह कभी स्पोर्ट्स बाइक दौड़ाते तो कभी हेलीकॉप्टर से लटकते हुए नजर आए थे. फिल्म में अक्षय के अपोजिट कटरीना कैफ दिखेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement