Advertisement

पापा के स्टंट की नकल करती हैं नितारा, अक्षय कुमार ने शेयर की तस्वीर

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार इन द‍िनों फिल्म सूर्यवंशी की शूट‍िंग में व्यस्त हैं. फिल्म में अक्षय कुमार जबरदस्त स्टंट सीन करते नजर आने वाले हैं. उन्होंने बाइक स्टंट करते की कई तस्वीरें शेयर की थीं.

अक्षय कुमार, सूर्यवंशी में खतरनाक स्टंट करते नजर आएंगे. अक्षय कुमार, सूर्यवंशी में खतरनाक स्टंट करते नजर आएंगे.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार इन द‍िनों फिल्म सूर्यवंशी की शूट‍िंग में व्यस्त हैं. फिल्म में अक्षय कुमार जबरदस्त स्टंट सीन करते नजर आने वाले हैं. उन्होंने बाइक स्टंट के दौरान की कई तस्वीरें शेयर की थीं. लेकिन अक्षय की तरह उनकी बेटी न‍ितारा भी स्टंट मास्टर हैं. ये बात खुद अक्षय कुमार ने एक तस्वीर साझा कर बताई है.

दरअसल, अक्षय कुमार ने अपने स्टंट सीन की तस्वीर के साथ बेटी न‍ितारा की तस्वीर का कोलाज शेयर किया. पहली तस्वीर में अक्षय और दूसरी में न‍ितारा गेम खेलते हुए अक्षय की तरह ही एक्शन करते द‍िख रही हैं. अक्षय कुमार ने ये तस्वीर फादर्स डे के मौके पर साझा की थी.

Advertisement

अक्षय कुमार ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए ल‍िखा, प‍िता की तरह ही बेटी. अक्षय अपनी बेटी न‍ितारा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीड‍िया पर शेयर करते रहते हैं. इसके पहले उन्होंने न‍ितारा की एक्सरसाइज करते हुए एक वीड‍ियो शेयर किया था.

बता दें कि अक्षय कुमार इन द‍िनों सूर्यवंशी की शूट‍िंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में अक्षय के साथ कटरीना कैफ, गुलशन ग्रोवर और सिकंदर खेर भी अहम भूमिका में हैं. रोहित शेट्टी इसका निर्देशन कर रहे हैं. फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना पर एक स्पेशल डांस नंबर फिल्माए जाने की चर्चा है. ये गाना है ट‍िप-ट‍िप बरसा पानी. अक्षय और रवीना का ये रोमांट‍िक नंबर सूर्यवंशी में कटरीना के साथ फिल्माया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement