Advertisement

अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 2' का ट्रेलर हुआ रिलीज

फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.  यह फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होगी.

'जॉली एलएलबी 2' पोस्टर 'जॉली एलएलबी 2' पोस्टर
दीपिका शर्मा
  • ,
  • 19 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में अक्षय का लुक भी चर्चित हो रहा है, वह वकील जगदीश मिश्रा की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में जो डायलॉग हैं वो बहुत शानदार है.

ट्रेलर की शुरुआत कोर्ट में चल रही बहस से होती है. ट्रेलर में अक्षय पूछते दिख रहे हैं सलमान की शादी कब होगी. इसके बाद ट्रेलर फिल्म के ह्यूमर और ड्रामा दोनों को दिखाता है. फिल्म में हुमा कुरैशी और कुमुद मिश्रा भी अहम भूमिका में हैं.

Advertisement

फिल्म का ट्रेलर अक्षय कुमार ने ट्वीट किया.

हाल ही में अक्षय ने 'जॉली एलएलबी 2' का मोशन पोस्टर भी शेयर किया है.

फिल्म यूपी में रहने वाले एक मिडिल क्लास आदमी की कहानी है जो वकालत से अपना घर चलाता है. ऐसे में फिल्म में हर छोटी बड़ी मिडिल क्लास दिक्कतों से दर्शक रूबरू होंगे.

बता दें 2013 की हिट फिल्म 'जॉली एलएलबी' का सीक्वल है. पिछली बार फिल्म हिट एंड रन केस पर बनी थी. इस बार भी फिल्म कोई ना कोई ताजा मुद्दा या फिर कंट्रोवर्सी जरूर उठाएगी. इस फिल्म के लिए सौरभ शुक्ला को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था. 'जॉली एलएलबी' को सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया था और फिल्म में अरशद वारसी ने वकील का किरदार निभाया था जो एक हाई-प्रोफाइल केस को भ्रष्ट वकील बमन ईरानी के खिलाफ लड़ते हैं.

Advertisement

देखें ट्रेलर...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement