Advertisement

क्या लोकसभा चुनाव लड़ेंगे अक्षय कुमार? खुद बताया अपना प्लान

अक्षय कुमार की फिल्मों  के सब्जेक्ट की वजह से यह कहा गया कि वो बीजेपी से सिम्पैथी रखते हैं और राजनीति में आ सकते हैं. हालांकि अब एक इंटरव्यू में अक्षय ने ऐसी बातों को सिरे से खारिज किया है.

अक्षय कुमार (PHOTO: इंस्टाग्राम) अक्षय कुमार (PHOTO: इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

एक्टर अक्षय कुमार अब तक अपने कर‍ियर में कई सामाज‍िक मुद्दों पर बनी फिल्म में काम कर चुके हैं. अक्षय की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफ‍िस पर कई र‍िकॉर्ड भी बनाए. कुछ फिल्मों में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का संदेश भी दिया गया. ऐसी फिल्मों के बाद अक्षय का नाम बीजेपी के साथ जोड़ा गया और कहा यह गया कि एक्टर जल्द ही राजनीत‍ि में एंट्री कर सकते हैं.

Advertisement

अक्षय के लोकसभा चुनाव भी लड़ने की खबरें सामने आईं. लेकिन एक इंटरव्यू में अक्षय ने इन खबरों पर फुलस्टॉप लगा द‍िया है. उन्होंने कहा, मुझे राजनीत‍ि में कभी नहीं आना है. अक्षय ने कहा, "जो संदेश मैं देना चाहता हूं. जो काम मैं करना चाहता हूं. वो सब मैं फिल्मों में काम करते हुए बेहतर तरीके से कर सकता हूं. मुझे नहीं लगता कि राजनीत‍ि में आने के बाद मैं वो सब कर सकूंगा."

अक्षय ने कहा, "जब मैंने टॉयलेट एक प्रेम कथा कि उसके बाद कई बदलाव देखे. पैडमैन के बाद लोगों को सैनेटरी पर बात करते हुए पब्ल‍िक प्लेस में देखा. अब यह बड़े शहरों में टैबू नहीं है. स‍िनेमा का पावर समाज पर देखना अद्भुत है." अक्षय ने कहा, "जब मैंने एयरल‍िफ्ट की उसके पहले कितने लोगों को देश का शानदार करनामा पता नहीं था. ग‍िनीज बुक में हमारा नाम है ये नहीं पता था. लोग हॉलीवुड की 300 फिल्म को जानते हैं लेकिन अपने देश के बहादुरों के बारे में नहीं जानते हैं."

Advertisement

अक्षय ने बताया, "मैं अपने देश के सच्चे बहादुरों की कहान‍ियों को पर्दे पर द‍िखाना चाहता हूं. यही वजह है कि मैं केसरी फिल्म में काम कर रहा हूं."

बता दें 21 मार्च को र‍िलीज हो रही अक्षय कुमार की फिल्म केसरी फिल्म की कहानी 1897 में सारागढ़ी की उस लड़ाई पर आधारित है जिसमें ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख जवानों ने 10 हजार अफगानी सैनिकों से लोहा लिया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement