Advertisement

हाउसफुल 4 के लिए अक्षय कुमार ने सूर्यवंशी की शूटिंग से लिया ब्रेक

अक्षय कुमार ने रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग से ब्रेक लिया है. ऐसा उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग के लिए किया है. दरअसल, अक्षय को फिल्म हाउसफुल 4 के लिए एक सॉन्ग शूट करना है.

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2019,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

अक्षय कुमार ने रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग से ब्रेक लिया है. ऐसा उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग के लिए किया है. दरअसल, अक्षय कुमार को फिल्म हाउसफुल 4 के लिए एक सॉन्ग शूट करना है.

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, 28 जून और 29 जून को सॉन्ग की शूटिंग होनी है. गाने में कृति सेनन, रितेश देशमुख, पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, कीर्ति खरबंदा  भी होंगी. ट्रैक सोहेल सेन ने कम्पोज किया है. सॉन्ग को गणेश आचार्य कोरियोग्राफ करेंगे. इस सॉन्ग के लिए अक्षय सूर्यवंशी की शूटिंग से कुछ समय का ब्रेक ले रहे हैं. हाउसफुल फ्रेंचाइजी की ये चौथी फिल्म है.

Advertisement

बता दें कि हाउसफुल 4 की शूटिंग लंदन से शुरू हुई थी. बीच में फिल्म की शूटिंग मीटू मूवमेंट की वजह से स्थगित भी की गई. फिल्म के निर्देशक साजिद खान और एक्टर नाना पाटेकर को मीटू पर लगे आरोपों के चलते फिल्म से बाहर होना पड़ा था. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, राणा दग्गुबाती, चंकी पांडे और पूजा हेगड़े शामिल हैं. इसे 24 अक्टूबर, 2019 को रिलीज करने की तैयारी है.

वहीं सूर्यवंशी की बात करें तो बता दें कि फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय के अपोजिट कटरीना कैफ हैं. फिल्म में अक्षय के साथ कटरीना कैफ, गुलशन ग्रोवर और सिकंदर खेर भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म मार्च 2020 में रिलीज होनी है. पहले ये फिल्म 2020 में ईद में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट को चेंज कर दिया गया है. ताकि बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म 'इंशाल्लाह' और 'सूर्यवंशी' आपस में न टकराए. इस फिल्म में अक्षय कुमार के आइकॉनिक सॉन्ग टिप टिप बरसा पानी को रिक्रिएट किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement