Advertisement

इस एथलीट की जिंदगी पर फिल्म बनाना चाहते हैं अक्षय कुमार

अक्षय कुमार इस एथलीट की जिंदगी पर फिल्म बनाना चाहते हैं.

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

फिनलैंड में जूनियर अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में  400 मीटर रेस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली हिमा दास की जिंदगी पर अक्षय कुमार फिल्म बनाना चाहते हैं.

अक्षय ने कहा- 'मैं हिमा दास पर बायोपिक बनाना चाहता हूं क्योंकि वो ट्रैक रनर हैं. गांव से ताल्लुक रखने वाली लड़की का ट्रैक रनिंग में गोल्ड मेडल जीतना असाधारण है. अक्षय ने यह सब अपनी आने वाली स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म गोल्ड के प्रमोशन के दौरान कहा.'

Advertisement

अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों छोड़ दी गुलशन कुमार की बायोपिक

उन्होंने आगे कहा- 'ट्रैक पर परफॉर्म करने में भारत थोड़ा कमजोर है. मुझे लगता है हमें इस खेल को प्रोत्साहन देना चाहिए और सपोर्ट करना चाहिए. हम रोजान बस या ट्रेन पकड़ने के लिए भागते हैं इसलिए हमें इस खेल में भी आगे होना चाहिए. हमें दूसरे देशों को अपना टैलेंट दिखा देना चाहिए. मुझे उनकी जिंदगी पर बायोपिक बनाने में बहुत खुशी होगी.'

गुलशन कुमार की बायोपिक से जुड़े आमिर खान, करेंगे प्रोड्यूस

अक्षय की फिल्म 'गोल्ड' 15 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म में उनके साथ मौनी रॉय हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement