Advertisement

अली जफर के क्रू मेंबर ने खोली मीशा शफी के आरोपों की पोल

अली जफर को अपनी 2 सहयोगियों का साथ मिला है. उन्होंने जैमिंग सेशन के दौरान की पूरी कहानी का खुलासा किया है.

मीशा शफी-अली जफर मीशा शफी-अली जफर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

एक्टर और सिंगर अली जफर की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. पाकिस्तानी सिंगर मीशा शफी के द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न आरोप के बाद इस मामले में नया मोड़ आया है. अली जफर को अपनी 2 सहयोगियों का साथ मिला है.

अली जफर मीशा शफी के आरोपों को झूठा बता चुके हैं. अब उनकी दो फीमेल बैंड मेंबर (कांजा मुनीर और अक्शा अली) सिंगर अली जफर के सपोर्ट में आए हैं. उन्होंने जैमिंग सेशन के दौरान की पूरी कहानी का खुलासा किया है, जहां पर मीशा ने यौन उत्पीड़न का दावा किया था.

Advertisement

जबरन 'किस' करने की कोश‍िश की, अली जफर पर कई महिलाओं ने लगाए आरोप

अक्शा अली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए लिखा- मैं मीशा के आरोपों से हैरान हूं. मैं उस कंसर्ट में क्रू का हिस्सा थी, मैं अली जफर के साथ टूर पर जाती हूं. कई लड़कियों को मैंने उनपर चांस मारते देखा है, लेकिन वो पूरी इज्जत के साथ उन्हें रिस्पॉन्स करते हैं. हम एक सहज वातारण में काम करते हैं.

वे आगे कहती हैं, मैं अली के बैंड में गाती हूं. मुझे नहीं पता था कि मीशा इस स्तर तक झूठ बोल सकती हैं. हमारे पास तस्वीरें हैं, हम वहां थे, इवेंट मैनेजर वहां थे, वो एक शानदार जैम सेशन था. एक लड़की होने के नाते मैं किसी और के साथ गलत नहीं होने दूंगी. उन्होंने कहा, अली एक अच्छे इंसान हैं. जो अपने आसपास के लोगों को सपोर्ट करते हैं और प्यार से रहते हैं. मीशा के उखड़े व्यवहार से मैं निराश हूं.

Advertisement

पाकिस्तानी सिंगर ने अली जफर पर लगाया यौन शोषण का आरोप

वहीं कांजा मुनीर का कहना है कि मैं पिछले 3 सालों से अली जफर के साथ काम कर रही हूं. मैं उस जैम सेशन के दौरान मौजूद थी. मुझे लगता है कि किसी को भी अपने निजी कारणों की वजह से इस आंदोलन को पब्लिसिटी के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement