Advertisement

डायरेक्टर महेश भट्ट ने क्यों बेटी आलिया को कहा 'गुंडी'?

Gully Boy रणवीर सिंह और आलिया भट्ट जल्द ही गली बॉय में नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर बुधवार को रिलीज किया गया. फिल्म के कई सीन के मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

आलिया भट्ट (फोटो- सोशल मीडिया) आलिया भट्ट (फोटो- सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गली बॉय' का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है तब से सुर्खियों में है. फैंस को ट्रेलर बहुत पसंद आया. फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. ट्रेलर और फिल्म के कई सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फिल्म के की सीन्स पर मीम्स भी बनाए जा रहे हैं. खासतौर पर आलिया के एक डायलॉग पर.

Advertisement

ट्रेलर में आलिया कहती हैं, 'मेरे बॉयफ्रेंड से गुलु-गुलु करेगी तो धोपट दूंगी ना उसको'.  इस डायलॉग के जवाब में रणवीर उन्हें बहुत बड़ी 'गुंडी' कहते हैं. आलिया के इस डायलॉग पर मजे लेने से उनके पापा महेश भट्ट भी पीछे नहीं रह सके. उन्होंने एक मीम को शेयर करते हुए लिखा- आलिया में 'गुंडी' है. साथ ही उन्होंने  👊👊👊👊 के इमोजी भी बनाए. उन्होंने जो फोटो शेयर की उसमें भी एक्ट्रेस का बोला हुआ डायलॉग लिखा है.

फिल्म का प्रोडक्शन फरहान अख्तर, र‍ितेश सिधवानी, एक्सल एंटरटेनमेंट के बैनर ने किया है. गली बॉय 2019 में रणवीर और आलिया की पहली फिल्म है जो रिलीज होगी. पहली बार दोनों साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म अगले महीने 14 फरवरी यानी वैलंटाइन डे के मौके पर र‍िलीज हो रही है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो  इससे पहले रणवीर की फिल्म सिम्बा रिलीज हुई थी. सिम्बा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. आलिया भट्ट आखिरी बार 'राजी' में दिखी थीं. राजी भी बॉक्स ऑफिस पर काफी सक्सेस हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement