Advertisement

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी नए ऐड वीडियो में छाई

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की कैमिस्ट्री नए ऐड वीडियो में दर्शकों को एंटरटेन करती नजर आ रही है.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

पहली बार आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी एक ऐड वीडियो के जरिए धमाल मचा रही है. MakeMytrip के एंबेसडर बने आलिया और रणवीर के दो ऐड वीडियो जारी किए गए हैं.

एक वीडियो में आलिया टैक्सी ड्राइवर के अंदाज में नजर आ रही हैं और रणवीर सीधे-सादे बंगाली बाबू के रूप में एक यात्री का रोल अदा कर रहे हैं. बॉलीवुड में अकसर हटके किरदार अदा करने वाली आलिया टैक्सी ड्राइवर के बिंदास रोल में शानदार दिख रही हैं. वहीं बाबू मोशाय का लुक तो रणवीर पर खूब फब ही रहा है साथ ही वह बंगाली भी बेहतरीन अंदाज में बोल रहे हैं. MakeMytrip की और से जारी किए गए इस वीडियो को यूट्यूब पर साढ़े चार लाख से ज्यादा दर्शक मिल चुके हैं.

Advertisement

देखें वीडियो:

दूसरे ऐड वीडियो में आलिया  सिंपल लुक में साड़ी पहने हुए नजर आ रहीं. और रणवीर हिप हॉप लुक में एक स्टार के किरदार में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में रणवीर चाहे अपने फंकी लुक में मजेदार दिख रहे हैं लेकिन आलिया के बोलने का फनी अंदाज रणवीर पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. आलिया का बोलने का ऐसा अंदाज आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.

देखें वीडियो:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement