Advertisement

भंसाली की फिल्म में शाहरुख-सलमान संग आलिया भी कर सकती हैं काम

कुछ वक्त पहले यह घोषणा हुई कि सुपरस्टार सलमान खान तकरीबन 20 साल बाद संजय लीला भंसाली के साथ काम करने जा रहे हैं. यह एक लव स्टोरी ड्रामा फिल्म होगी.

आलिया भट्ट आलिया भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

कुछ वक्त पहले यह घोषणा हुई कि सुपरस्टार सलमान खान तकरीबन 20 साल बाद संजय लीला भंसाली के साथ काम करने जा रहे हैं. यह एक लव स्टोरी ड्रामा फिल्म होगी. लोगों की दिलचस्पी तब और ज्यादा बढ़ गई जब पता चला कि सुपरस्टार शाहरुख खान भी इस फिल्म में सलमान खान के साथ होंगे. अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक आलिया भट्ट भी इस फिल्म का हिस्सा हो सकती हैं.

Advertisement

एक मनोरंजन पोर्टल ने सूत्रों के हवाले से बताया कि आलिया भट्ट को इस खबर के लिए संपर्क किया गया है. हालांकि इस फिल्म के लिए अब तक आलिया भट्ट ने अपनी सहमति नहीं जताई है. आलिया भट्ट के करियर का ग्राफ इस वक्त लगातार ऊपर जा रहा है. उन्होंने अपने अब तक के करियर में तरह-तरह के किरदार किए हैं. उनकी फिल्म राजी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही थी.

रणवीर सिंह के साथ आई उनकी फिल्म गली बॉय भी बॉक्स पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर पाने में कामयाब रही. अब वह जल्द ही फिल्म कलंक, ब्रह्मास्त्र और तख्त में काम करती नजर आएंगी. उनके पास इस वक्त तक प्रोजेक्ट्स की कोई कमी नहीं है ऐसे में देखना होगा कि क्या वह इस फिल्म के लिए डेट्स मैनेज कर पाती हैं या नहीं.

Advertisement

उधर बाहुबली सीरीज फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली भी अपनी अपकमिंग फिल्म 'RRR' के लिए एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं. फिल्म में तीन एक्ट्रेस को कास्ट करना है. खबर आईं थी कि राजामौली आलिया को कास्ट करने की योजना बना रहे हैं. इसके लिए उन्होंने आलिया को भारी भरकम फीस देने की भी बात कही थी. लेकिन अब चर्चा है कि आलिया एक के बाद एक फिल्म प्रोजेक्ट में बिजी होने के कारण इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं कर पा रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement