Advertisement

कलंक: जब आलिया भट्ट ने सुधारी शाहरुख खान से जुड़ी वरुण धवन की ये गलती

फिल्म कलंक के ट्रेलर लॉन्च के दौरान वरुण धवन से एक गलती हो गई जिसे आलिया भट्ट ने तुरंत सुधारा. गलती शाहरुख खान से जुड़ी थी. वरुण की इस गलती पर इवेंट में मौजूद लोग हंस पड़े.

आलिया भट्ट और वरुण धवन आलिया भट्ट और वरुण धवन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

करण जौहर की फिल्म कलंक का ट्रेलर बुधवार दोपहर रिलीज किया गया. मुंबई में आयोजित ट्रेलर लॉन्च इवेंट में वरुण धवन ने अपनी फिल्म के टीजर वीडियो को लेकर शाहरुख खान के रिएक्शन की जानकारी दी. हालांकि जानकारी देते हुए वरुण धवन एक गलती कर गए, जिसे आलिया भट्ट ने तुरंत सुधार दिया. लेकिन वहां मौजूद लोगों के लिए इतना काफी था. लोग हंस पड़े.

Advertisement

दरअसल, वरुण धवन फिल्म में अपने लुक पर शाहरुख खान का रिएक्शन बता रहे थे. वरुण ने कहा, "एक हफ्ते पहले उन्होंने (शाहरुख खान) ट्रेलर देखा था." यहां आलिया ने तुरंत वरुण धवन को करेक्ट किया और कहा- "टीजर." इसके बाद वरुण धवन ने अपनी बात ठीक करते हुए कहा, "उन्होंने टीजर देखा था, उस वक्त और इसे देख कर वह काफी खुश थे. मैंने उनसे कहा कि मैंने सुरमा-वुरमा भी लगाया है सर. क्या लग रहा है आपको?"

वरुण ने बताया, शाहरुख टीजर देख कर मुस्कुरा दिए और कहा कि यही वे रोल हैं जो आपको जनता के और ज्यादा करीब लेकर जाते हैं.

बता दें कि फिल्म का टीजर काफी देरी से रिलीज किया गया और इस दौरान सोशल मीडिया पर लगातार इसके लिए एक्साइटमेंट देखा गया. लेकिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो जाने के बाद माहौल थोड़ा बदलता नजर आया और निगेटिव रिएक्शन ज्यादा दिखा.

Advertisement

फिल्म के बारे में ज्यादातर लोगों ने सोशल मीडिया पर कहा कि यह फिल्म काफी हद तक संजय लीला भंसाली की फिल्म लगती है. यूजर्स ने कहा कि फिल्म का मूल भंसाली की फिल्म जैसा है. कहा जा सकता है कि फिल्म का ट्रेलर फैन्स को उस हद तक प्रभावित नहीं कर पाया जितना फिल्म के टीजर वीडियो ने किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement