Advertisement

ठंड से परेशान हुईं आल‍िया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा ने शेयर की तस्वीर

आल‍िया भट्ट इन द‍िनों कलंक की शूट‍िंग के लिए भोपाल में हैं. लेकिन भोपाल की ठंड ने उन्हें परेशान कर द‍िया है. ठंड से परेशान आलिया की एक तस्वीर तस्वीर सोनाक्षी स‍िन्हा ने शेयर की है.

आल‍िया भट्ट आल‍िया भट्ट
aajtak.in
  • ,
  • 08 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

Alia Bhatt viral photo आल‍िया भट्ट इन द‍िनों कलंक की शूट‍िंग के लिए भोपाल में हैं. लेकिन भोपाल की ठंड ने उन्हें परेशान कर द‍िया है. सेट पर ठंड से परेशान आलिया की एक तस्वीर सोनाक्षी स‍िन्हा ने शेयर की है. तस्वीर के साथ सोनाक्षी ने ल‍िखा, "आल‍िया भट्ट ऑल रैप्ड." सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम स्टेट्स पर कलंक टीम की कई तस्वीरें साझा की हैं.

Advertisement

इन द‍िनों भोपाल में ठंड के बीच फिल्म की स्टार कास्ट शूट‍िंग में व्यस्त है. सेट पर आल‍िया भट्ट के साथ उनकी मां भी नजर आ रही हैं. ठंड से बचने के लिए टीम अलाव के सहारे है. कलंक में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन लीड रोल में हैं. फिल्म में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित भी एक लंबे समय बाद किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. कलंक, करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही है.  

आलिया भट्ट कलंक के अलावा रणबीर कपूर के साथ ब्रह्मास्त्र में भी व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले हैं. यह फिल्म दो पार्ट में र‍िलीज होगी. 14 फरवरी को जोया अख्तर के निर्देशन में रणवीर सिंह संग आलिया की फिल्म गली बॉय र‍िलीज हो रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement