Advertisement

'उड़ता पंजाब' में अपने स्किन कलर से थ्री शेड ज्यादा डार्क नजर आएंगी आलिया

अपनी आने वाली फिल्म 'उड़ता पंजाब' में आलिया भट्ट अपने स्कि‍न कलर से तीन शेड ज्यादा डार्क नजर आएंगी, जिससे वह अपने बिहारी गर्ल के कैरेक्टर को जस्टिफाइ कर सकें.

आलिया भट्ट आलिया भट्ट
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 17 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

क्या ये 'हाइवे' के बाद आलिया की दूसरी बड़ी डार्क इंटरटेनर होगी? जवाब है बिल्कुल, नो डाउट हां. बबली गर्ल की इमेज लेकर चल रही आलिया ने एक्टिंग में भी खुद को साबित किया है.

इस फिल्म को साइन करने के पीछे हाइवे का वो अनुभव हो सकता है जिसने आलिया को एक एक्सप्रेसिव एक्ट्रेस की पहचान दिलाई थी. 'उड़ता पंजाब' निश्चित तौर पर एक्सपेरिमेंटल फिल्म है. आलिया का प्लस प्वाइंट यह है कि उन्हें फिल्म की दूसरी फीमेल लीड करीना कूपर का साथ मिलेगा जो आलिया की आईकन है.

Advertisement

फिल्म के अबतक आए हुए पोस्टर से दिख रहा है कि इसमें शाहिद कपूर और आलिया भट्ट अपनी अभी तक की इमेज से अलग नजर आएंगे. उनके लुक के साथ एक्सपेरीमेंट अभिषेक की डिफरेंट वर्क स्टाइल के सैटिस्फैक्शन के लिए भी है.

एक बात तो तय है कि आलिया का यह नया लुक रफ और उनकी पर्सनैलिटी से मैच नहीं होने के बावजूद बड़े सरप्राइज देने वाला है. पहले लुक से तो ऐसा लग रहा है कि आलिया दिहाड़ी का काम करने वाली मजदूर हैं. आलिया के चेहरे पर एक्प्रेशन से ज्यादा डार्क टोन पर काम किया गया है.

आलिया का स्कीन कलर इस फिल्म में उनके स्कि‍न कलर से तीन शेड ज्यादा डार्क किया गया है जिससे वह अपने बिहारी गर्ल के कैरेक्टर को जस्टिफाइ कर सके. उड़ता पंजाब के डायरेक्टर अभिषेक चौबे हैं और बालाजी मोशन पिक्टर्स और फैंटम फिल्म की निर्मित फिल्म 17 जून को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement