Advertisement

ज‍िम में पसीना बहाती नजर आईं आल‍िया भट्ट, वर्कआउट वीड‍ियो वायरल

आल‍िया भट्ट इन द‍िनों फिल्म गली बॉय की सफलता के जश्न को मना रही हैं. फिल्म में आल‍िया के काम को फैंस और क्रिट‍िक दोनों ने सराहा है. आल‍िया भट्ट का एक फिटनेस वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर सामने आया है.

आल‍िया भट्ट PHOTO: इंस्टाग्राम आल‍िया भट्ट PHOTO: इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • ,
  • 24 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

आल‍िया भट्ट इन द‍िनों फिल्म गली बॉय की सफलता का जश्न मना रही हैं. फिल्म में आल‍िया के काम को फैंस और क्रिट‍िक दोनों ने सराहा है. अपनी अदाकारी के लिए मशहूर आल‍िया अपनी फिटनेस का भी ख्याल रखती हैं. आल‍िया का एक फिटनेस वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर सामने आया है. इस वीडियो में आल‍िया ज‍िम स्क्वाट करते नजर आ रही हैं.

Advertisement

आल‍िया भट्ट का ये वीड‍ियो sohfit पेज से शेयर किया गया है. ज‍िसमें आल‍िया अपने ट्रेनर के साथ 7 म‍िनट 20 सेकेंड में 300 एयर स्क्वाट मारते नजर आईं. वीड‍ियो आलिया संग नजर आ रहे उनके ट्रेनर ने करण जौहर को चैलेंज भी किया है. आल‍िया भट्ट गली बॉय के बाद कलंक और ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाली हैं. कलंक मल्टीस्टारर फिल्म में है, इस फिल्म के कई वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हुए हैं. आलिया ब्रह्मास्त्र फिल्म में रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन के साथ नजर आने वाली हैं.

आल‍िया भट्ट की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो एक्ट्रेस इन द‍िनों रणबीर कपूर को डेट कर रही हैं. दोनों ने अपने र‍िलेशन को लेकर ऑफ‍िशियल घोषणा नहीं की है लेकिन र‍िलेशन के बारे में पूछे जाने पर आल‍िया ने कई बार ह‍िंट दी है. आल‍िया और रणबीर ने वैलेंटाइन साथ में मनाया था. स्टार्स की तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर सामने आई थीं. आल‍िया बीते द‍िनों द‍िल्ली अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में आई थीं. आल‍िया के अपनी दोस्तों संग कई डांस वीड‍ियो वायरल हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement