Advertisement

RRR: राजामौली की फिल्म में इस नाम से होगा आलिया भट्ट का किरदार

आलिया भट्ट की फिल्म कलंक इसी महीने 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा वे बाहुबली फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं.

कलंक की वजह से आलिया भट्ट फिलहाल चर्चा में हैं. कलंक की वजह से आलिया भट्ट फिलहाल चर्चा में हैं.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

आलिया भट्ट की फिल्म कलंक इसी महीने 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा वे बाहुबली फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में अपने किरदार को लेकर आलिया ने तैयारी शुरू भी कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दिनों आलिया एक ट्यूटर से तेलुगू भाषा सीख रही हैं ताकि उन्हें डायलॉग बोलने में कोई समस्या ना हो.

Advertisement

राजामौली की इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और रामचरण तेजा मुख्य किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में आलिया भट्ट का रोल क्या होगा इसका भी खुलासा हो गया है. एक इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट ने बताया कि RRR फिल्म में उनका का नाम सीता होगा. चूंकि फिल्म की कहानी दो फ्रीडम फाइटर्स पर आधारित है इसलिए आलिया का किरदार रियल लाइफ फ्रीडम फाइटर और फिक्शनल कैरेक्टर, दोनों से प्रभावित रहेगा.

आलिया भट्ट ने यह भी कहा कि कलंक के लिए कथक सीखने से ज्यादा आसाना तेलुगू भाषा सीखना है. उन्होंने कहा- ''मेरा मतलब है कि तेलुगू भाषा कठिन है, लेकिन जैसा मैंने सोचा था कि मैं उससे कहीं ज्यादा तेजी से इसे सीख रही हूं. कथक का संबंध शरीर से है इसे सीखना कठिन था.''

वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया, कलंक में रूप का किरदार निभा रही हैं. इसमें वरुण धवन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और कुणाल खेमू जैसे स्टार्स अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है. फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है. आलिया ब्रह्मास्त्र, तख्त, सड़क 2 और संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह में नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement