Advertisement

रणबीर कपूर संग शादी पर आलिया भट्ट ने कहा- उड़ती उड़ती खबर है उड़ती ही रहेगी

एयरपोर्ट पर मीडिया ने आलिया भट्ट से दोबारा पूछा कि क्या वह रणबीर कपूर से शादी करने जा रही हैं? इस पर जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

बॉलीवुड सेलेब्स की शादी को लेकर फैन्स में जबरदस्त चार्म होता है और इन दिनों जिन दो सेलेब्स की शादी को लेकर सबसे ज्यादा बातें हो रही हैं वो हैं फिल्म ब्रह्मास्त्र में पहली बार साथ काम करने जा रहे एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट. किस्सा तब शुरू हुआ जब पिछले दिनों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का एक कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. हालांकि इसमें बहुत सारी स्पैलिंग मिस्टेक थीं और बाद में पता चला कि ये कार्ड फेक है.

Advertisement

इसके बाद जब आलिया भट्ट रणबीर कपूर से मिलने के लिए फ्रांस रवाना हो रही थीं तो मीडिया ने उनसे सीधे तौर पर शादी को लेकर सवाल पूछ लिया. इस पर आलिया ने कोई जवाब नहीं दिया और ब्लश करते हुए हंसने लगीं. इस बात को तमाम लोगों ने रणबीर और आलिया की शादी के लिए पॉजिटिव न्यूज मान लिया. लेकिन अब इस मामले में ताजा अपडेट क्या है? आलिया रणबीर कपूर और अपनी बहन शाहीन से मिलने के बाद वापस आ गई हैं.

एयरपोर्ट पर मीडिया ने उनसे दोबारा पूछा कि क्या वह रणबीर कपूर से शादी करने जा रही हैं? इस बार उन्होंने सीधा जवाब दिया. दीपिका ने कहा, "क्या बताऊं... बता तो दिया इनको... मैंने आपको बोला ना, इतना बात किया हमने. सब कुछ डिस्कस किया. उड़ती उड़ती खबर है और वो उड़ती ही रहेगी." मालूम हो कि कुछ दिन पहले आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने ऐसी खबरों का खंडन किया था और कहा, "ये सब बकवास है और ऐसी खबरों को तवज्जो मत दीजिए क्योंकि वे इसके लायक नहीं हैं."

Advertisement

किन फिल्मों में काम कर रहीं आलिया?

वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट इन दिनों फिल्म सड़क 2 की शूटिंग कर रही हैं. इसके अलावा अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र में लीड रोल में हैं. फिल्म गंगुबाई में भी उनकी अहम भूमिका होगी जिसका निर्देशन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement