Advertisement

श्रद्धा नहीं आलिया होती प्रभास की हीरोइन, इस वजह से रिजेक्ट की 'साहो'

खबर है कि साहो में आलिया भट्ट और प्रभास की जोड़ी बन सकती थी. लेकिन एक्ट्रेस ने फिल्म करने से किया था मना. जानें क्या रही वजह

आलिया भट्ट और प्रभास आलिया भट्ट और प्रभास
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

बाहुबली फेम प्रभास इन दिनों अपनी अगली फिल्म साहो की शूटिंग में बिजी हैं. इसमें एक्टर के अपोजिट हीरोइन को फाइनल करने का सिलसिला काफी लंबा चला. अनुष्का शेट्टी से शुरू हुई यह खोज आखिर में श्रद्धा कपूर पर जाकर रुकी. लेकिन अब इस लिस्ट में एक नया नाम सामने आया है. वो है बॉलीवुड की चुलबुली और टैलेंटेड स्टूडेंट आलिया भट्ट का.

Advertisement

खबर है कि अनुष्का शेट्टी की कास्टिंग पर बात ना बनने के बाद आलिया भट्ट मेकर्स की पहली पसंद थीं. सूत्रों के अनुसार, मेकर्स ने इस रोल के लिए आलिया को अप्रोच किया था. प्रभास और आलिया की इस जोड़ी को लेकर करन जौहर भी काफी एक्साइटेड थे. उन्होंने आलिया को फिल्म करने के लिए काफी बोला. लेकिन आलिया ने साहो में प्रभास के अपोजिट कम रोल होने के चलते फिल्म साइन करने से मना कर दिया था.

राजपूत 'बाहुबली' से संगठनों ने कहा- पद्मावती का विरोध करें, फिर ये हुआ

आलिया से जुड़े एक सूत्र ने बताया, इन दिनों आलिया के पास फिल्मों की कमी नहीं है. उनके पास जो भी फिल्में हैं उनमें वह एक बेहतरीन रोल में दिखेंगी. वह अपने फिल्मों के चॉइस के कारण इनदिनों इंडस्ट्री में जाने जा रही हैं. वह नहीं चाहती थीं कि ऐसी फिल्म का हिस्सा बने जिसमें उनके पास करने के लिए ज्यादा कुछ ना हो.

Advertisement

आलिया के फिल्म रिजेक्ट करने के बाद यह रोल श्रद्धा कपूर को मिला. हालांकि कुछ महीने पहले एक फैन से ट्विटर पर चैट के दौरान आलिया ने खुलासा किया था कि प्रभास उनके फेवरेट साउथ एक्टर हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने कहा था कि वह उनके साथ काम करने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगी.

अनुष्का ने रिजेक्ट की फिल्म, बाहुबली को नहीं मिली थी 20 Cr फीस

लेकिन फिर भी आलिया ने साहो में प्रभास के अपोजिट काम करने से मना कर दिया. इससे पता चलता है कि आलिया किसी भी कीमत पर अपनी फिल्मों और रोल के साथ समझौता करने लिए तैयार नहीं हैं. उम्मीद है कि भविष्य में फैंस इन दोनों एक्टर्स की जोड़ी को रुपहले पर्दे पर देख सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement