रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर 'गली बॉय' का ट्रेलर वीडियो बुधवार को लॉन्च हो गया है. फिल्म में रणवीर एक रैपर के किरदार में हैं और आलिया भट्ट उनकी गर्लफ्रेंड का रोल निभा रही हैं. ट्रेलर में एक सीन ऐसा भी है जिसमें आलिया कहती हैं कि अगर कोई उनके बॉयफ्रेंड पर चांस मारेगा तो वह उसकी पिटाई कर देंगी. रियल लाइफ में यदि ऐसी स्थिति बनी तो आलिया का जवाब होगा? आलिया ने इवेंट में इस बारे में बात की.
Advertisement
आलिया से ट्रेलर लॉन्च में जब ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "रियल लाइफ में मैंने अब तक तो बॉयफ्रेंड के लिए किसी को नहीं पीटा है, लेकिन जिंदगी अभी बाकी है. शायद वह ऐसा कभी नहीं करेंगी क्योंकि वह अहिंसक हैं. वह शायद दूर से ही दिमाग के भीतर किसी को पीट देंगी."
आलिया अपनी बात कह ही रही थीं इसी दौरान रणवीर ने कहा, "किसी की मजाल है क्या (जो आलिया के साथ कोई ऐसा करे). बताते चलें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी रिलेशनशिप को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. चर्चा यह भी है कि ये कपल इस साल शादी कर सकता है. इतना ही नहीं दोनों पहली बार पर्दे पर एक साथ भी नजर आने वाले हैं. रणबीर पहली बार कोई एक्शन फिल्म करने जा रहे हैं जिसका नाम ब्रह्मास्त्र है.फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं. इसमें अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म का टीजर अब तक जारी नहीं हुआ है. लेकिन इसे रणबीर के करियर की सबसे अलग फिल्म बताई जा रही है. वह न सिर्फ पहली बार कोई एक्शन फिल्म कर रहे हैं बल्कि पहली बार आलिया भट्ट के साथ पर्दे पर काम करते नजर आएंगे.