Advertisement

आलिया ने बताया कलंक का टीजर देखने के बाद कैसा था भंसाली का रिएक्शन

कलंक मूवी रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म की तुलना संजय लीला भंसाली की फिल्मों से की जा रही थी. आलिया भट्ट और वरुण धवन ने उस समय का किस्सा साझा किया है जब दोनों ने फिल्म के टीजर के बारे में संजय लीला भंसाली से पूछा और प्रतिक्रिया मांगी थी.

संजय लीला भंसाली संजय लीला भंसाली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

कलंक मूवी रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने पहले दिन तो शानदार कमाई की मगर इसके बाद से फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली. रिलीज के पहले से ही फिल्म की तुलना संजय लीला भंसाली की फिल्मों से हो रही थी. आलिया भट्ट और वरुण धवन ने फिल्म के टीजर के बारे में संजय लीला भंसाली से पूछा और प्रतिक्रिया मांगी.

Advertisement

आलिया से जब पूछा गया कि फिल्म में उन पर फिल्माया गया गाना घर मोरे परदेसिया, भंसाली की फिल्मों से प्रेरित है तो इस पर आलिया ने कहा- ''हां ये भंसाली की फिल्मों जैसा ही था मगर भंसाली के जहां को छू पाना सबके बस की बात नहीं. अभिषेक वर्मन भी संजय लीला भंसाली के बहुत बड़े फैन हैं. वे संजय से काफी ज्यादा प्रेरित हैं. जब मैं संजय से मिली तो मैंने उनसे कहा कि वे फिल्म मेरी फिल्म का टीजर देख कर अपनी प्रतिक्रिया दें. उन्होंने टीजर देखा और उन्हें बेहद पसंद आया.''

वरुण धवन भी उस इंटरेक्शन में शामिल थे. उन्होंने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- ''जब मैं उनसे मिला और उन्हें इस फिल्म के बारे में पता चला तो उन्होंने कहा मुझसे कोई कुछ पूछता ही नहीं है. अगर माधुरी और आलिया एक साथ होंगी तो मैं दोनों पर गाना बनाना बेहद पसंद करूंगा.''

Advertisement

फिल्म की बात करें तो अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 3 दिनों में 44.65 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर शानदार आगाज किया मगर इसके बाद फिल्म की कमाई काफी धीमी पड़ गई. फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट के अलावा माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर ने काम किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement