Advertisement

PHOTOS: आलिया भट्ट की नई वैनिटी वैन, गौरी खान ने की डिजाइन

Alia Bhatt shares a glimpse of her vanity van आलिया भट्ट ने शाहरुख खान की पत्नी गौरी से अपनी नई वैनिटी बैन डिजाइन करवाई है. फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

आलिया भट्ट आलिया भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

एक्ट्रेस आलिया भट्ट अक्सर अपने स्टाइलिश लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं. उनकी फोटोज आए दिन सोशल मीडिया वायरल होती हैं. अब उन्होंने एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में आलिया बेहद ही स्टनिंग लग रही हैं. सबसे ज्यादा चर्चा उनकी नई वैनिटी वैन की हो रही है.  

दरअसल, आलिया भट्ट ने अपने लिए एक नई वैनिटी बैन डिजाइन करवाई है. वैन के शाहरुख खान की पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने डिजाइन किया है. फोटो शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन लिखा- मेरे नए मूविंग होम की एक झलक. इसी के साथ उन्होंने गौरी खान को क्रेडिट भी दिया. वहीं गौरी ने भी आलिया की फोटो शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- तुम्हारे नए मूविंग होम को डिजाइन करने का आनंद लिया.  

Advertisement

बता दें कि आलिया भट्ट ने हाल ही में डबल पेमेंट देकर 13 करोड़ का एक अपार्टमेंट खरीदा है. ये घर 2300 स्कवायर फीट में बना हुआ है. डीएनए की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक ये अपार्टमेंट 7.86 करोड़ का है. लेकिन आलिया ने इसके लिए डबल रकम दी है. अपार्टमेंट के साथ आल‍िया को दो पार्क‍िंग एर‍िया एलॉट क‍िए गए हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया इन की फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है. पिल्म में रणवीर सिंग उनके अपोजिट रोल में हैं. इसके अलावा आलिया के हाथ कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. वो रणबीर कपूर के साथ अयान मुखर्जी की फिल्म ब्राह्मास्त्र की शूटिंग कर रही हैं. आलिया करण जौहर की तख्त और अभिषेक वर्मन की कलंक में भी दिखेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement