Advertisement

PHOTOS: आलिया और सिद्धार्थ का नहीं हुआ ब्रेकअप, पार्टी में दिखे साथ

कुछ दिनों से आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के ब्रेकअप की खबरें आ रही थीं, लेकिन संजय कपूर की बर्थडे पार्टी में दोनों ने साथ आकर बता दिया कि वो अभी भी साथ हैं.

आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा (Pictures: Yogen Shah) आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा (Pictures: Yogen Shah)
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

कुछ दिनों से आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के ब्रेकअप की खबरें आ रही थीं. कई दिनों से दोनों को साथ नहीं देखा गया और कहा जा रहा था कि सिद्धार्थ की जिंदगी में जैकलीन फर्नांडिस की एंट्री हो गई है. हालांकि इन खबरों पर तब विराम लग गया जब संजय कपूर की बर्थडे पार्टी में आलिया और सिद्धार्थ को साथ देखा गया.

Advertisement

17 अक्टूबर को संजय कपूर की बर्थडे पार्टी थी और वहां दोनों साथ में हंसते हुए नजर आए. इन तस्वीरों ने बता दिया है कि दोनों के बीच सब ठीक है.

आपको बता दें कि आज के ही दिन 5 साल पहले आलिया, सिद्धार्थ और वरुण धवन की पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' रिलीज हुई थी. इसी फिल्म में आलिया और सिद्धार्थ की केमेस्ट्री गजब की लगी थी. हालांकि दोनों ने अपना रिश्ता कभी ऑफिशियल नहीं किया, लेकिन #NoFilterNeha में आलिया ने सिद्धार्थ को बेस्ट किसर का टाइटल दिया था.

अपनी सबसे बड़े बजट की फिल्म बना रहे हैं करण जौहर, होंगे रणबीर-आल‍िया 

फिल्मों की बात करें तो सिद्धार्थ, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना के साथ फिल्म 'इत्तेफाक' में नजर आएंगे. फिल्म 3 नवंबर को रिलीज होगी. वहीं, आलिया फिलहाल 'राजी' की शूटिंग कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement