Advertisement

13 साल की उम्र से डिप्रेशन का शिकार थीं आलिया भट्ट की बहन

आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट डिप्रेशन पर किताब लिख रही हैं.

आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट, सोनी राजदान आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट, सोनी राजदान
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट डिप्रेशन पर किताब लिख रही हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने बताया- शाहीन अपने अनुभवों पर एक किताब लिख रही है और वह ऐसा इसलिए कर रही है ताकि लोगों को यह समझने में मदद मिले कि अपनी हालत को स्वीकार करने में कुछ भी गलत नहीं है.

मालूम हो कि महेश भट्ट की बेटी शाहीन ने हाल ही में डिप्रेशन पर एक सोशल मीडिया पोस्ट भी लिखी थी. सोनी ने अपनी बेटी के बारे में कहा- शाहीन एक मजबूत और बहुत क्रिएटिव लड़की है. यह उसकी बहादुरी है कि वह इस तरह के प्लेटफॉर्म पर बात कर रही है. वह एक बहुत अच्छी लेखक है और उसने हमें किताब लिखने के अपने फैसले के बारे में बताया है. हम बहुत खुश हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि कई बॉलीवुड स्टार्स अपने अनुभवों के बारे में खुल कर बात करते रहे हैं. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने जहां मेंटल हेल्थ अवेयरनेस पर एक कैंपेन किया था वहीं आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट ने भी अपने डिप्रेशन को लेकर खुल कर बात की थी. बता दें कि शाहीन 2 साल तक डिप्रेशन का शिकार रही थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement