Advertisement

Ex संग गिले शिकवे भूलीं आलिया भट्ट, कहा- सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए कड़वाहट नहीं

आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय रिलीज हो गई है. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ और पुराने रिलेशनशिप पर बात की.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. अपनी पहली ही फिल्म से वे लोगों की फेवरेट गर्ल बन गईं. इस दौरान को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा संग उनके अफेयर की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. मगर गुजरते वक्त के साथ ये रिश्ता एक इतिहास बनकर रह गया और दोनों अपनी पर्सनल लाइफ में आगे बढ़ गए. फिलहाल ब्रह्मास्त्र एक्टर रणबीर कपूर संग उनका अफेयर चल रहा है. एक इंटरव्यू के दौरान आलिया ने सिद्धार्थ संग अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात की.

Advertisement

आलिया ने DNA को दिए गए इंटरव्यू में कहा- ''मेरे मन में सिद्धार्थ के लिए काफी प्यार और सम्मान की भावना है. हम दोनों ने साथ में अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था. मैं उन्हें काफी समय से जानती हूं. हम लोगों की साथ में बिताई गई काफी सारी यादें हैं. अगर ईमानदारी से कहूं तो हम दोनों के बीच कभी कोई इश्यू नहीं होगा. मेरे दिल में सिद्धार्थ के लिए सकारात्मता के सिवा और कुछ भी नहीं है. मुझे उम्मीद है कि वो भी मेरे बारे में ऐसा ही सोचता होगा.''

आलिया ने आगे कहा- हम दोनों ने जीवन में अब तक कई सारी ऊंचाइयों को एकसाथ छुआ है. मिलते रहना और बातें करते रहना चलता रहता है. कोई भी गलत वाइब्स उसको लेकर मेरे मन में कभी नहीं रही हैं. ब्रेकअप के बाद सिद्धार्थ से दोस्ती के बारे में आलिया ने कहा कि ऐसा क्यों नहीं हो सकता. अगर दोनों बीती बातों को भुला पुरानी खटास को मन से बाहर निकाल एक दूसरे से मिलते हैं तो अच्छी दोस्ती कायम हो सकती है.

फिल्मों की बात करें तो आलिया की फिल्म गली बॉय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें वे रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आई हैं. इसके अलावा वे रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement