Advertisement

बहन की बुक लॉन्च पर पिता महेश भट्ट के गुस्से से परेशान हुईं आलिया भट्ट

महेश भट्ट काफी देर तक चिल्ला-चिल्ला कर अपनी बात कहते रहे. ऐसे में पिता का गुस्सा देखकर आलिया भट्ट काफी परेशान हो गईं.

आलिया भट्ट आलिया भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

आलिया भट्ट की बड़ी बहन शाहीन भट्ट की लिखी किताब I've Never Been (Un)Happier हाल ही में मुंबई में लॉन्च की गई. इस लॉन्च में भट्ट परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए और मीडिया से इस बारे में बात की. शाहीन ने इस किताब में अपनी जिंदगी और डिप्रेशन से लड़ाई के बारे में बताया है.

आलिया के पिता डायरेक्टर महेश भट्ट भी इस इवेंट में मौजूद थे. महेश से एक पत्रकार ने समाज से जुड़ने के बारे में सवाल किया, जिसे सुनकर महेश भावनाओं में बह गए और चिल्ला पड़े. महेश ने कहा, 'मैं कैसी इस बीमार दुनिया से इनके जुड़ने की उम्मीद कर सकता हूं.' महेश काफी देर तक चिल्ला-चिल्ला कर अपनी बात कहते रहे. ऐसे में पिता का गुस्सा देखकर आलिया भट्ट काफी परेशान हो गईं.

Advertisement

इतना ही नहीं आलिया ने पिता को शांत करवाने की कोशिश भी की. वहीं आलिया की मां सोनी राजदान, बहन शाहीन भट्ट और पूजा भट्ट चुपचाप बैठे थे. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बता दें कि नवंबर 2016 में शाहीन भट्ट ने इंस्टाग्राम के जरिए सभी को डिप्रेशन से अपनी 10 साल लम्बी लड़ाई के बारे में बताया था. शाहीन ने बताया था कि कैसे 13 साल की उम्र से वे डिप्रेशन जैसी गंभीर मानसिक बीमारी से जूझ रही थीं. अपनी इस लड़ाई के बारे में बात करने के तीन साल बाद शाहीन ने अपनी जिंदगी पर लिखी किताब I've Never Been (Un)Happier को लिखा और लॉन्च किया है.

शाहीन ने अपनी इस किताब के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें इसे लिखने का ख्याल कैसे आया. शाहीन ने कहा, 'जब मैंने 2016 में इंस्टाग्राम पर अपने डिप्रेशन से लड़ने के बारे में लिखा था तो लोगों से मुझे बहुत अच्छा रिस्पांस मिला था. ये देखकर मुझे बेहद खुशी हुई थी. कई लोगों ने मुझे बोला कि वे इस बात को समझते हैं. जब मुझे समझ आया कि अगर मैंने डिप्रेशन के बारे में किताब लिखी तो लोगों की जिंदगी पर उसका एक इंस्टाग्राम पोस्ट से ज्यादा असर पड़ेगा.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement