Advertisement

क्या शाहरुख-काजोल की जोड़ी को टक्कर दे पाएंगे आलिया-वरुण?

बॉलीवुड में अगर ऑनस्क्रीन सबसे रोमांटिक कपल कोई है तो वह शाहरुख-काजोल की जोड़ी है. लेकिन अब लगता है कि इंडस्ट्री को इनके टक्कर की एक और जोड़ी मिल गई है. जानें, कौन है वो ऑनस्क्रीन जोड़ी...

आलिया भट्ट और वरुण धवन आलिया भट्ट और वरुण धवन
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

आलिया और वरुण की जोड़ी को आजकल बॅालीवुड इंडस्ट्री में काफी सराहा जा रहा है. जिस तरह ये जोड़ी हिट फिल्में दे रही है. इसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले वक्त में इन्हें शाहरुख और काजोल की जोड़ी की तरह याद किया जाएगा. 

खबर है कि आलिया और वरुण एक बार फिर 'शिद्दत' नाम की फिल्म में साथ काम करने वाले है. ये फिल्म अभिषेक वरमन के निर्देशन में बनाई जाएगी और 2018 में रि‍लीज होगी. इससे पहले वरुण और आलिया 'हमप्टी शर्मा की दुल्हनियां', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' जैसी कई शानदार फिल्मों में अपनी केमिस्ट्री दिखा चुके हैं.

साथ ही बता दें कि आलिया और निर्देशक अभिषेक वरमन इससे पहले '2 स्टेटस' फिल्म में भी काम कर चुके हैं.

आलिया-सिद्धार्थ के बीच आई ये एक्ट्रेस, रिश्ते में पड़ी दरार

ऑफ स्क्रीन भी है आलिया-वरुण की जोड़ी बेमिसाल
वैसे इस जोड़े को जितना ऑनस्क्रीन पसंद किया जाता है उतना ही ये ऑफ स्क्रीन भी मशहूर है. एक वक्त में तो ये कहा जाता था कि आलिया और वरुण एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन बाद में इस बात को दोनों खारि‍ज कर दिया था.

टॉपलेस हुईं आलिया भट्ट, बिल्ली के साथ डब्बू रतनानी के लिए दिया पोज

आलिया और सिद्धार्थ है एक दूसरे से खफा

वैसे इन दिनों आलिया और सिद्धार्थ के बीच कुछ नाराजगी चल रही है. खबरों से पता चला है कि आजकल सिद्धार्थ और जैकलीन एक दूसरे के काफी क्लोज आ गए हैं जिस बात से आलिया काफी चि‍ड़ रही हैं. सुनने में आया है कि सिद्धार्थ और जैकलीन की करीबियां फिल्म 'ब्रदर्स' के दौरान बढ़ी. जल्द ही ये जोड़ा फिल्म 'रीलोडिड' में भी साथ दिखने वाला है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement